Ambala News: प्रदर्शन करने से पहले पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया, रात रिहा हुए नवदीप जलबेड़ा फिर पुलिस हिरासत में

0
154
प्रदर्शन करने से पहले पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया, रात रिहा हुए नवदीप जलबेड़ा फिर पुलिस हिरासत में
प्रदर्शन करने से पहले पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया, रात रिहा हुए नवदीप जलबेड़ा फिर पुलिस हिरासत में

Ambala News (आज समाज) अंबाला: शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान आज हरियाणा के अंबाला में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यहां अंबाला सिटी की नई अनाज मंडी में किसानों को बुलाया है। हालांकि इससे पहले ही पुलिस बीएनएस की धारा 163 (पहले धारा 144) के तहत यहां भीड़ जुटाने पर रोक लगा चुकी है। वहीं किसानों को यहां पहुंचने से रोकने के लिए हरियाणा में धरपकड़ शुरू की जा चुकी है। किसान नेता अमरजीत सिंह मोहड़ी, नवदीप जलबेड़ा समेत कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पहले यह प्रदर्शन पिछले किसान आंदोलन के वाटर कैनन बॉय नवदीप जलबेड़ा की रिहाई के लिए अंबाला के रढ आॅफिस के घेराव का था। मगर, मंगलवार को जलबेड़ा को जमानत के बाद देर रात रिहाई भी मिल गई। इससे पहले किसान नेता जगजीत डल्लेवाल दिल्ली कूच का ऐलान कर चुके हैं। उनका कहना है कि हमें सिर्फ शंभू बॉर्डर खुलने का इंतजार है।अंबाला पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत सिंह मोहड़ी समेत कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया है। किसानों ने अंबाला सिटी की अनाज मंडी में एकजुट होने का ऐलान किया हुआ था। किसान यूनियन से नेता तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने किसान नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा समेत कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया हुआ है। अब किसान नेशनल हाईवे 152 पर एकत्रित हो रहे हैं।