Bahraich Violence Update : बहराइच में स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस तैनात

0
157
Bahraich Violence Update : बहराइच में पुलिस तैनात, स्थिति तनावपूर्ण
Bahraich Violence Update : बहराइच में पुलिस तैनात, स्थिति तनावपूर्ण

रविवार देर रात एक धार्मिक आयोजन के दौरान बिगड़े हालात, युवक की गोली मारकर हत्या  

Bahraich Violence Update (आज समाज), बहराइच : रविवार देर रात एक धार्मिक आयोजन के दौरान महराजगंज में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गए जब दो समुदाय आमने सामने आ गए। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया। एक समुदाय द्वारा दूसरे पर अचानक पत्थरबाजी कर दी गई। इसके बाद हिंसा भड़क गई और फायरिंग भी की गई। इसी फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। दो समुदाय के बीच टकराव की खबर पूरे एरिया में फैल गई और पूरे बहराइच जिले में बवाल बढ़ गया है। देर रात तक प्रदर्शन और जगह-जगह आगजनी होती रही। इस बीच पुलिस व प्रशासन बैकफुट पर नजर आया। डीजीपी की सख्ती के बाद देर रात हरदी थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया।

डीजे पर बज रहे गाने को लेकर शुरू हुआ विवाद

बहराइच जिले के महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर बज रहे गाने को लेकर विवाद हो गया। गाने के विरोध में दूसरे समुदाय के युवकों ने गाली-गलौज की और छत से पत्थरबाजी कर दी। बताया जाता है कि पत्थर चलने से मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित हो गई। जिससे दूसरे समुदाय ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि प्रदर्शन दौरान दूसरे समुदाय के लोग एक युवक को घर के अंदर पकड़ ले गए और गोली मार दी। जिससे रेहुवा मंसूर निवासी रामगोपाल मिश्रा(24) की मौत हो गई। वहीं उसे बचाने पहुंचा राजन(28) भी गंभीर घायल हो गए। यही नहीं लगभग एक दर्जन अन्य लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।

देर रात पुलिस ने दर्ज किया मामला

बढ़ती हिंसा और विरोध के बीच आलाधिकारियों द्वारा की गई सख्ती के बाद स्थानीय पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की। उधर दूसरी ओर पूजा कमेटी देर रात तक इस बात पर अड़ी रहीं कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो। आरोपियों को फांसी देने के नारे देर रात सड़कों पर गूंजते रहे।

यह भी पढ़ें : Bomb threat on Air India flight : एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग

यह भी पढ़ें : Stubble Burning in Punjab : प्रदेश में जल रहे धान के अवशेष, बिगड़ रही हवा की हालत