करनाल:  पुलिस विभाग जनसेवा का सबसे बड़ा माध्यम : अशोक कुमार

0
487
प्रवीण वालिया, करनाल:
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय सह-प्रवक्ता राजेश सिंगला के सैक्टर-6 स्थित निवास पर उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार अग्रवाल का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शहर व जिले के सैंकड़ो गण्यमाण्य व्यक्तियों, उद्योगपतियों व समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि पुलिस विभाग जनसेवा का सबसे बड़ा माध्यम है। सबसे ज्यादा समाजसेवा इस विभाग में रहकर की जा सकती है। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे पुलिस विभाग में काम करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि पुलिस की एक डरावनी इमेज लोगों में बनी हुई है जो कि गलत है। पुलिस भी आपकी तरह ही एक मित्र के रूप में कार्य करती है। करनाल में उन्होंने अपने लगाव का जिक्र करते हुए कहा कि मै भी पुराने करनाल जिले के गांव अहर कुराना में पैदा हुआ हूं। आयोजक राजेश सिंगला ने मुख्यातिथि का जीवन परिचय कराया। उन्होंने कहा कि अशोक जी ने साधारण परिवार में जन्म लिया, लेकिन अपनी प्रतिभा के बल पर आईपीएस बने तथा डीजीपी के पद पर पहुंचे हैं। उन्होंने अशोक कुमार को करनाल व पानीपत के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया तथा बताया कि अशोक जी हमेशा हरियाणा के लोगों के काम आते रहे हैं। मंच का संचालन जैन गल्र्ज स्कूल की प्रिसिंपल श्रीमती गौतम जैन ने किया। इस अवसर पर विनोद गोयल, सुरेन्द्र शर्मा बढ़ौता, प्रो. एस.के. गोयल, सतबीर पूनिया, रास ग्रुप से अनिल गुप्ता, प्राईम ग्रुप से सोहन राणा व अनिल गुप्ता, घरौंडा से सुशील जैन एमडी वीर ओवरसीज, पूर्व डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, विजय गोयल निसिंग, मनोज गुप्ता, विनोद गुप्ता, नरेश गर्ग निगदु आदि ने भी सम्बोधित किया। मुख्यअतिथि को पगड़ी सतबीर पूनिया चेयरमैन स्वर्णभूमि ग्रुप ने भेंट की। स्मृति चिन्ह राजेश सिंगला ने भेंट किया। मुख्यातिथि की धर्मपत्नी एवं जी.वी. पन्त विश्वविद्यालय की श्रीमती अलकनन्दा का स्वागत सुशीला देवी, दीपाली, राजेश सिंगला, अनामिका जैन, वैशाली गोयल, सुनीता अग्रवाल आदि ने बुके व स्मृति चिन्ह देकर किया। पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक दो पौधे मुख्यातिथि व उनकी धर्मपत्नी को भेंट स्वरूप सुरेन्द्र शर्मा बढ़ौता व प्रो. एस.के. गोयल, प्रेमलता सिंगला व रिद्दी सिंगला ने प्रदान किये।  इस कार्यक्रम के सूत्रधार विजय गोयल उद्योगपति निसिंग ने सभी का धन्यवाद किया।
फोटो कैपशन:31केएनएल-4