पुलिस विभाग में शानदार सेवाएं देने वाले 8 कर्मचारी हुए सेवानिवृत

0
270
Police Department
Police Department

मनोज वर्मा, Kaithal News: पुलिस विभाग में शानदार सेवाएं देने के उपरांत 58 वर्ष की आयु में विभाग से रिटायर्ड होने वाले 7 कर्मचारी व 60 वर्ष की आयु में रिटायर होने वाले इलैक्ट्रशियन को पुलिस लाईन में आयोजित एक सादा समारोह के दौरान उप पुलिस अधीक्षक कैथल रविंद्र सांगवान द्वारा स्मृति चिंह भेंट करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।

ये भी पढ़ें : पुलिस के लिए सिरदर्द बनी वारदातों को सीआईए टू की टीम ने सुलझाया

सकुशल सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी बधाई के पात्र

डीएसपी ने अपने संबोधन में कहा कि, पुलिस विभाग में नौकरी के दौरान समय-समय पर विषम पस्थितियां आती रहती है, जिनसे निपटते हुए विभाग को लंबी सेवा देने के उपरांत सकुशल सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि, सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी खुद को रिटायर्ड ना समझकर समाज सेवा के कार्यो में लिप्त रहकर अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। उन्होंने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, उन्होंने अपने जीवन का बेहतरीन समय पुलिस विभाग रुपी परिवार में गुजारा है। रिटायरमैंट के उपरांत भी पुलिस से तालमेल कायम रखने की कहते हुए संदेश दिया कि, पुलिस विभाग आगे भी उनके प्रत्येक दुख:सुख का भागीदार बना रहेगा।

कर्मचारी तथा अधिकारी रहे मौजूद

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि, इस अवसर पर वैल्फेयर इंस्पेक्टर दलबीर सिंह, अकांउटैंट एसआई बाल किशन तथा पूर्व में पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके कर्मचारियों सहित कार्यालय पुलिस अधीक्षक के कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि, रिटायरमैंट होने वाले कर्मचारियों में एच/ इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह निवासी डाहौला जिला जींद, सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह निवासी सुदकन जिला जींद, सब इंसपेक्टर धर्मपाल निवासी बागडू खुर्द जिला जींद, सब इंस्पेक्टर महिपाल निवासी मूंड जिला करनाल, सब इंस्पेक्टर बजीर सिंह निवासी निडाना जिला जींद, सब इंस्पेक्टर रसपाल निवासी मांडी कलां जिला जींद, एएसआई रोहताश निवासी बीबीपुर जिला जींद व इलैक्ट्रशियन माईलाल निवासी बस्सी जिला करनाल जो पुलिस विभाग से सेवा निवृत हो गए।

ये भी पढ़ें : आजादी से लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में हिन्दी पत्रकारिता की अहम भूमिका : राजीव मल्हौत्रा