Police Cyber Cell Team : 46 व्यक्तियों के गुम हुए करीब 7 लाख 20 हजार रुपए मूल्य के मोबाइल फोन पुलिस द्वारा किए गए ट्रेस

0
304
एसपी कैथल गुमशुदा मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपते हुए
एसपी कैथल गुमशुदा मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपते हुए
  • एसपी अभिषेक जोरवाल द्वारा फोन मालिकों को कार्यालय पुलिस अधीक्षक में लौटाए गए उनके गुमशुदा फोन

Aaj Samaj, (आज समाज),Police Cyber Cell Team,मनोज वर्मा , कैथल : पुलिस की साइबर सेल टीम द्वारा 46 मोबाइल फोन करीब 7 लाख 20 हजार रुपए की कीमत के ट्रेस आउट किए गए। जो सभी मोबाइल एसपी अभिषेक जोरवाल द्वारा अपने कार्यालय में उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिए गए। बरामद किए गए फोन के मालिकों में व्यापारी, मजदूर, विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी, कालेज विधार्थी, किसान व दुकानदार तथा आम पुरुष व महिलाएं शामिल है।

अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद गंवा चुके उक्त लोगों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी। साइबर सेल इंचार्ज एसआई सत्यवान की अगुवाई में साइबर सेल टीम द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन के मामलों की जांच के दौरान हरियाणा के विभिन्न अलग-अलग स्थानों से उन व्यक्तियों को ट्रेस किया गया, जो उक्त गुमशुदा फोन को लावारिश हालात में मिलने उपरांत यूज कर रहे थे। जिनके कब्जे से नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत पुलिस द्वारा करीब 7 लाख 20 हजार रुपए मूल्य के 46 मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए।

यह भी पढ़ें : Theft Case : पुलिस ने रात के समय किराने की दुकान में घुसकर चोरी करने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Legally News: महाराष्ट्र के शिंदे बनाम उद्धव विवाद पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला, कोर्ट के फ़ैसले से पहले महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल

Connect With  Us: Twitter Facebook