Police Constable Bharti 2024: पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. हरियाणा में 5000 से अधिक पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकली है. जिसके लिए आवेदन 10 सितंबर को शुरू होगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 5666 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन आयोग की वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर करना है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है.

हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. साथ में 10वीं कक्षा में हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय भी पढ़ा होना जरूरी है.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्र सीमा

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 सितंबर 2024 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. हरियाणा के मूल निवासी उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी. EWS/एससी/पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को सबसे पहले सीईटी के आधार पर फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा. इसमें भी पास हो गए तो डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा.

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की सैलरी

हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती होने के बाद 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.

पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए कितनी लगानी होगी दौड़

कैंडिडेट्स दौड़ की दूरी पासिंग टाइम
पुरुष 2.5 किमी 12 मिनट
महिला 1 किमी 6 मिनट
एक्स सर्विसमैन 1 किमी 5 मिनट