हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी मृतका, आरोपी फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के जवान ने अपनी प्रेमिका की हत्या के मामले में पुलिस के सामने सरेंडर किया है। जिसके बाद आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामला उस समय सामने आया जब पटियाला में भाखड़ा नहर से एक युवती की लाश बरामद हुई। जब पुलिस ने खोजबीन की तो मृतक युवती की पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की निशा (22) के रूप में हुई।

जैसे ही मृतका के शव की पहचान हुई और जांच आगे बड़ी तो केस में कई सनसनीखेज खुलासे हुए। युवती की हत्या उसके शादीशुदा प्रेमी ने की है। आरोपी पंजाब पुलिस का कांस्टेबल युवराज सिंह (33) है। युवती निशा का शव मिलने के बाद आरोपी ने खुद की पुलिस के पास सरेंडर किया है। आरोपी युवराज सिंह मूल रूप से फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है।

चंडीगढ़ में पढ़ाई, मोहाली में पीजी में रह रही थी निशा

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर निवासी नीशा सोनी 20 जनवरी को मोहाली से लापता हो गई थी। निशा सोनी चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की पढ़ाई करती थी और मोहाली में अपनी बहन के साथ पीजी में रहती थी। मृतका निशा सोनी के परिवार ने पुलिस को बयान दिए हैं कि निशा के लापता होने से पहले वह युवराज सिंह के साथ कहीं गई थी। आरोपी युवराज सिंह पंजाब आर्म्ड पुलिस का मुलाजिम है और मोहाली में ही तैनात है।

पहले से शादीशुदा था युवराज सिंह

जानकारी के अनुसार युवराज सिंह पहले से ही शादीशुदा है। उसकी निशा सोनी के साथ दोस्ती थी। पुलिस को निशा का शव भाखड़ा नहर पटियाला से मिला था। जांच में सामने आया कि आरोपी युवराज सिंह ने निशा को रोपड़ के गांव पथरेड़ी जट्टा के पास भाखड़ा नहर में धक्का दिया था। डीएसपी राजपाल सिंह ने बताया कि मृतका की बहन और पिता के बयान पर युवराज सिंह पर कत्ल का केस दर्ज कर लिया गया है। सिंह भगवंतपुरा थाना एसएचओ सुनील कुमार का कहना है कि रिमांड दौरान आरोपी युवराज से पूछताछ कर वारदात के कारणों का पता लगाया जाएगा। इस सबंधी सीसीटीवी फुटेज और ब्लैकमेलिंग की बातों का जांच में पता लगाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : भाजपा नेता की पंजाब विरोधी टिप्पणी शर्मनाक : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब में एनआईए टीम ने दी दबिश