थाना पल्ला में पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने किया औचक निरीक्षण 

0
371
Police Commissioner Vikas Arora did surprise inspection in Thana Palla
आज समाज डिजिटल,तिलपल:
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा थानों का निरीक्षण करने के लिए फरीदाबाद के पुलिस थाना पल्ला पहुंचे। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त के साथ डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी ट्रैफिक सुरेश कुमार, एसीपी सराय देवेंद्र अपनी टीम सहित मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि वहां पहुंचकर पुलिस आयुक्त ने थाना परिसर के रिकार्ड्स चेक करने के पश्चात साफ सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के हर पुलिसकर्मी तथा वहां पर कार्य करने वाले सफाई कर्मी, कुक तथा वाटर कैरियर से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी मुलाजिम को यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह खुल कर उन्हें बता सकते हैं। उनके द्वारा उस मुलाजिम की हर संभव सहायता की जाएगी।  थाने का निरीक्षण करने के पश्चात पुलिस आयुक्त ने थाने में आए शिकायतकर्ताओं से पुलिस अधिकारियों व अनुसंधान अधिकारियों द्वारा पीडि़तों की शिकायत के मामलों में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में स्वयं बातचीत की जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों के व्यवहार व पीडि़तों की समस्याओं को सुनकर उसपर कानून के तहत कार्रवाई करने, थाने में शिकायतकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था तथा पानी की उपलब्धता के बारे में फीडबैक लिया जिसमें शिकायतकर्ता काफी हद तक संतुष्ट दिखाई दिए।

शिकायतकर्ताओं से बातचीत कर पुलिस अधिकारियों के बारे में लिया फीडबैक

शिकायतकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों के बातचीत करने के व्यवहार तथा मामलों में कार्रवाई के बारे में पुलिस प्रशासन के कार्यों की सराहना की। पुलिस आयुक्त थाने के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के बारे में सकारात्मक फीडबैक मिलने पर काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने थाना प्रभारी व पूरी टीम को शाबाशी दी। इसके पश्चात उन्होंने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश सहित सभी पुलिसकर्मियों उनके एरिया में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा अपराधिक गतिविधियों में शामिल संदिग्ध प्रकार के निगरानी के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीडि़त की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करके उसे जल्द से जल्द न्याय दिलवाने का प्रयास करें। इसके साथ ही एरिया में अवैध शराब, गांजा तथा अन्य किसी भी प्रकार का नशा सप्लाई करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि समाज से नशे के इस अभिशाप को खत्म करके उत्तम समाज की स्थापना की जा सके।