नई दिल्ली। यूपी के नोएडा और पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने पर आज विचार हुआ और सीएम आवास पर इस पर मुहर भी लगा दी गई। सूत्रों के अनुसार डीजीपी ओपी सिंह और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के साथ मुंबई और गुड़गांव में लागू पुलिस कमिश्नर मॉडल पर बातचीत हुई। बता दें िक पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के लिए पहले प्रस्ताव को कैबिनेट में लाना जरूरी है जबकि बता दें कि लखनऊ और नोएडा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद दो दिनों से खाली है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है। इसलिए बाई सकुर्लेशन पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने पर भी चर्चा की गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एसपी गोयल भी मौजूद थे।दरअसल, मुंबई में शस्त्र लाइसेंस और आबकारी की दुकानों के लाइसेंस जारी करने का अधिकार पुलिस कमिश्नर को ही दिया गया है, जबकि गुड़गांव में पुलिस को यह अधिकार नहीं है। हालांकि तय नहीं हो पाया है कि कौन-सा मॉडल यहां लागू किया जाएगा।