Police Commemoration Day: हमें अपने शहीदों पर गर्व : डिप्टी सीएम

0
545
Police Commemoration Day

उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने पुलिस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आज समाज डिजिटल, जालंधर:

Police Commemoration Day देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले राज्य के वीर जवानों को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) के हेडक्वार्टर में 62वें राज्य स्तरीय पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राज्य के जवानों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस एक बेमिसाल फोर्स है, जिसने शांति और अशांति के समय देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा आतंकवाद के साथ लड़ते हुए अपने 1604 अधिकारियों और सिपाहियों का बलिदान दिया गया।

Police Commemoration Day पीएपी कैंपस में हुई परेड

पीएपी कैंपस के अंदर बनाए गए पुलिस शहीद स्मारक में सभ्यक ढंग से परेड का आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री को सलामी देने के बाद, कमांडेंट राजपाल सिंह संधू द्वारा पंजाब पुलिस के एएसआई भगवान सिंह और एएसआई दलविंदरजीत सिंह समेत इस साल के समूचे 377 पुलिस शहीदों के नाम पढ़े गए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया, जिसके बाद सीनियर अधिकारियों द्वारा शहीदी स्मारक पर श्रद्धा के फूल भेंट किए गए।

Police Commemoration Day बीएसएफ का दायरा बढ़ाने का विरोध

पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 50 किलोमीटर तक बढ़ाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि पंजाब, जोकि सभी युद्धों दौरान हमेशा अग्रणी रहा है, को अपनी सुरक्षा के लिए किसी अन्य ताकत की जरूरत नहीं है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पुलिस फोर्स पंजाब की सुरक्षा करने के पूरी तरह समर्थ है। रंधावा ने ऐलान किया कि जिलों में स्थित पुलिस लाइनों की डिस्पेंसरियों में लैब स्थापित की जाएंगी जहां पुलिस कर्मियों के परिवारों को टेस्टिंग की सुविधा होगी। इन लैबों पर कुल सवा करोड़ के करीब लागत आएगी।

Police Commemoration Day शहीदों के आश्रितों को मिलेगा पूरा सहयोग

डीजीपी पंजाब इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने इस मौके पर बोलते हुए पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा शहीदों के परिवारों को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों के बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि पंजाब पुलिस पूरी लगन और बहादुरी के साथ सरहदी राज्य की सेवा करती रहेगी।

Also Read : Action on Defaulters : अवैध परमिट धारकों पर होगी कार्रवाई : राजा वड़िंग

Aamir Khan Advertisement on Diwali विज्ञापन पर बड़ा बवाल, भड़के बीजेपी सांसद