पकड़े गए आरोपियों का संबंध जीवन फौजी आतंकी मॉड्यूल के साथ

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : पंजाब को अपराध व नशा मुक्त करने के लिए पंजाब पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इस अभियान के तहत एक तरफ जहां पंजाब पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी करके नशा तस्करों को काबू कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ भी लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।

इसी कार्रवाई के चलते पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है और कई बड़ी आपराधिक वारदात को टाला जा रहा है। ऐसी ही एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर पुलिस की टीम ने रामदास क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान जीवन फौजी आतंकी मॉड्यूल के दो गुर्गों, विशाल मसीह और लवप्रीत सिंह उर्फ लव को गिरफ्तार किया है। इस आॅपरेशन में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।

पुलिस द्वारा चेतावनी देने पर आरोपियों ने की फायरिंग

पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि उक्त दोनों बदमाश क्षेत्र में आने वाले हैं और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर उन जगहों पर नाकाबंदी कर दी जिस तरफ आरोपियों के आने की सूचना मिली थी। इसी दौरान आरोपी वहां पर पहुंच गए। इस दौरान जब पुलिस ने उक्त आरोपियों को खुद को सरेंडर करने की चेतावनी दी तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर फायरिंग की। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों के अन्य साथियों बारे की जा रही पूछताछ

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया आरोपी विशाल मसीह और लवप्रीत सिंह उर्फ लव का पुलिस ने पीछा किया जिसके जवाब में दोनों आरोपियों ने पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम और यूएपीए के तहत थाना रामदास में एक प्राथमिकी दर्ज की है। डीजीपी ने कहा आरोपियों के पूरे नेटवर्क को उजागर करने और किसी भी आतंकी गतिविधि को रोकने के लिए आगे की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : किसान संगठनों ने केंद्र सरकार को फिर से चेताया

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : अब पंजाब में अधिकारी रहेंगे 24 घंटे उपलब्ध