(आज समाज) चरखी-दादरी: राजस्थान से बिहार अवैध रूप से शराब की खेप पहुंचा रहे 6 तस्करों को बौंदकलां थाना पुलिस ने काबू किया है। चार आरोपी हरियाणा के सोनीपत और झज्जर जिले के रहने वाला है। वहीं, दो अन्य आरोपी राजस्थान और उत्तर-प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों की दो गाड़ियां और शराब के 2200 पाउच जब्त कर लिए। उनके खिलाफ बौंदकलां थाने में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। हेड कांस्टेबल हरदीप ने बताया कि उनकी टीम अपराध की रोकथाम के लिए बौंदकलां में मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि कुछ युवक राजस्थान से बिहार तक शराब तस्करी करते हैं और वहां महंगे दामों पर शराब बेचते हैं। अब वो राजस्थान से भिवानी, रानीला, झज्जर और दिल्ली के कच्चे रास्तों के जरिये बिहार जाएंगे और कुछ देर बाद दादरी क्षेत्र से गुजरेंगे। पुलिस को सूचना थी कि आरोपी दो गाड़ी लिए हुए हैं और एक गाड़ी पुलिस नाकों की स्थिति जांचने के लिए आगे चल रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बौंदकलां नहर क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी और कुछ देर बाद खेरड़ी मोड़ की तरफ से आ रहीं दो गाड़ियों को रुकवा लिया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को बोलेनो में सीट और डिक्की से शराब के 2200 पाउच मिले। बोलनो में यूपी के गामरी निवासी अमर और राजस्थान के भोजासर निवासी सदासुख सवार मिले। वहीं, दूसरी गाड़ी में झज्जर के बुपनिया निवासी वरुण, झज्जर जिले के बहादुरगढ़ निवासी टिंकू, सोनीपत के रोहणा निवासी सुनील व खुरमपुर निवासी अमित सवार मिले। आरोपियों ने राजस्थान से बिहार शराब पहुंचाने के लिए वाया दादरी, झज्जर व दिल्ली का रूट अपनाया। इस रूट के जरिये उन्हें 1550 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी। करीब 25 फीसदी यानी 332 किलोमीटर की दूरी तय करते ही वो पकड़े गए। चरखी दादरी के रावलधी चौक से स्पेशल स्टाफ ने वाहन जांच के दौरान एक स्कोर्पियो से नकदी व नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने गाड़ी सवार घिकाड़ा गांव निवासी तीन युवकों को काबू कर लिया। उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…