यूपी में अवैध रूप से जा रही पशुओं से भरी गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा

0
123
Police caught a vehicle full of animals going illegally in UP
गाडी में ठूंस-ठूंस कर भरे पशु

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत :  सनौली खुर्द थाना के सामने पानीपत-हरिद्वार रोड पर नाकाबंदी कर पुलिस ने अवैध रूप से पशुओं से भरी गाडी को पकड़ा और दो पशु तस्करों को भी दबोच लिया। जानकारी अनुसार सनौली खुर्द थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो पशु तस्कर अवैध रूप से एक छोटी गाडी में 25 भैंस व 6 कटड़े  ठूंस-ठूंस कर भर कर हरियाणा से यूपी ले जा रहे है और गाडी में पशुओं के चारा-पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सनौली खुर्द थाना के सामने पानीपत-हरिद्वार रोड पर नाकाबंदी की और कुछ देर बाद पानीपत की और से एक गाडी आती दिखाई दी। उसको रूकवाकर जांच की तो इसमें 25 भैंस व 6 कटड़े  ठूंस-ठूंस कर भरे हुए है। गाड़ी चालक से उसका नाम पूछा तो उसने अपनी पहचान राजकुमार उर्फ राजू निवासी गांव नंगल, फतेहाबाद और साथ बैठे युवक ने अपना पहचान आबिद निवासी पुराना कस्बा बागपत यूपी के रूप में बताई।  आबिद ने खुद को पशुओं का मालिक बताते हुए पशुओं को यूपी ले जाने की बात कबूल की। जिससे पशुओं को यूपी ले जाने बारे में लाइसेंस या कोई अन्य दस्तावेज मांगता तो उसके पास इस प्रकार का कोई दस्तावेज व लाइसेंस नही मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।

 

Connect With Us: Twitter Facebook