यमुनानगर : पुलिस ने गौवंश से भरे ट्रक को पकड़ा

0
404

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
अवैध रूप से ट्रक में लेकर जा रहे गौवंश को छप्पर थाना ने चालक व अन्य के साथ गिरफ्तार कर लिया ।  छप्पर थाना के हैड कांस्टेबल राजीव कुमार ने शिकायत दी कि वह अपनी पुलिस टीम के साथ बस स्टैंड के पास गश्त पर थे । तभी  सूचना मिली की एक ट्रक गोवंश को लेकर यूपी जाएगा। उसमें गौवंश को लोड किया हुआ है। इस सूचना के आधार पर  रोड पर चेकिंग शुरू की और एक ट्रक आता दिखाई दिया। ड्राइवर को रुकने का इशारा किया। जब ट्रक की जांच की तो उसमें से 13 गाय और पांच बैल मिले। सभी को ठूस-ठूस कर लोड किया हुआ था। ट्रक चालक और उसमें बैठे व्यक्ति को पुलिसा ने काबू कर लिया। चालक यूपी निवासी नवेद खान और साथ में बैठे सुहैल पर केस दर्ज किया गया।