मकान से पुलिस ने पकड़ा 37 किलो गांजा, दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

0
505
accused
accused

 नीरज कौशिक (महेंद्रगढ़)  एचएसएनसीबी यूनिट गुरूग्राम की टीम व महेंद्रगढ़ शहर पुलिस थाने की टीम ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर शहर की कृष्णा कॉलोनी के एक मकान से भारी मात्रा में गांजे का जखीरा पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस दौरान कृष्णा कॉलोनी के मकान से 37 किलो गांजा बरामद किया है। अंतराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत करीब 60 लाख रूपये आंकी गई है। बता दें कि एचएसएनसीबी यूनिट गुरूग्राम ने शहर पुलिस थाने को सूचना दी कि शहर की 2 व्यक्ति प्रदीप उर्फ नोलिया पुत्र नागर सिंह निवासी गांव चितलांग व सहीद उर्फ साहिल पुत्र साहबुदीन निवासी गांव बसदल्ला उर्फ देल्लावास मेवात ने शहर की कृष्णा कॉलोनी की गली नंबर-5 के विनोद पुत्र रामनिवास के मकान में गांजा छुपा कर रख रखा है।

पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी तो आरोपित व्यक्तियों ने पुलिस से किसी राजपत्रित अधिकारी से मकान की तलाशी करवाने के लिए कहा। इस दौरान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत फोन से कार्यालय जिला उपायुक्त कार्यालय से पता करके रेंज अधिकारी नरेंद्र ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किया गया। ड्यूटी मजिस्टेट नरेंद्र की मौजूदगी में पुलिस ने मकान की तलाशी ली तो एक कमरे की अलमारी में से 2 सफेद कट्टे बरामद हुए पुलिस ने जब कट्टे की तलाशी ली तो उनमें से अवैध गांजा बरामद हुआ है। जब गांजे का वजन किया गया तो उसका वजन 37 किलोग्राम पाया गया। पुलिस ने प्रदीप उर्फ नोलिया व सहीद उर्फ साहिल के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।