- आरोपी से 2 लाख 77 हजार 500 रूपए बरामद
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : थाना सेक्टर 13-17 पुलिस टीम ने सेक्टर-18 में एक मकान से चोरी हुए करीब 12 लाख रूपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात खरीदने वाले आरोपी सचिन निवासी शामली यूपी को पानीपत जेल से बुधवार को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। थाना सेक्टर-13-17 प्रभारी इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि बीते दिनों सीआईए थ्री पुलिस टीम ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह के नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में आरोपी मोनू निवासी छाजपुर कला व नाबालिग आरोपी से थाना सेक्टर-13-17 क्षेत्र के अंतर्गत घरों से चोरी की 2 व थाना चांदनी बाग की एक वारदात का खुलासा हुआ था। वारदात में शामिल इनके तीसरे साथी आरोपी रोहित निवासी शामली को भी पुलिस ने गत दिनों गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने सेक्टर-18 में 24-25 जून की रात एक मकान से चोरी किये सोने के कड़े, चैन, चुड़ी, नेकलेस सेट व चांदी की पायल यूपी के शामली में सचिन पुत्र रोहताश को 6 लाख रूपए में बेचने बारे स्वीकारा था। चोरी की वारदात बारे थाना सेक्टर-13/17 में शक्ति आर्य पुत्र अजमेर सिंह आर्य की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक, पेचकश व लोहे की रॉड बरामद कर नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर वहा से उसे बाल सुधार गृह मधुबन भेज गया था व आरोपी मोनू व रोहित को माननीय न्यायालय में पेश कर वहा से दोनों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था।
इंस्पेक्टर विलासा राम ने बताया कि थाना सेक्टर-13/17 पुलिस ने चोरीशुदा सोने चांदी के उक्त जेवरात खरीदने वाले आरोपी सचिन निवासी शामली यूपी को बुधवार को पानीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया उसने चोरीशुदा उक्त जेवरात 6 लाख रूपए में खरीदकर उन्हें पिघला नए जेवरात बनाकर बेच दिया। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर उसकी निशानदेही पर बची 2 लाख 77 हजार 500 रूपए बरामद की नगदी बरामद की। रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस ने वीरवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
- X Server Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ का सर्वर डाउन, यूजर्स परेशान
- JN.1 Covid Sub-Variant: भारत में भी कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 की स्थिति गंभीर, कोविड-19 के 358 नए केस
- Winter Weather Report: जम्मू-कश्मीर से दिल्ली तक सर्दी का सितम, बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड
Connect With Us: Twitter Facebook