Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम यूपी की गाजियाबाद जेल में बंद बाइक चोरी के पांच आरोपियों को शुक्रवार को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपियों की पहचान मोहित, पवन निवासी कयामपुर कासगंज, विभू निवासी नरदोली सिकंदरपुर, विनय निवासी गाजियाबाद व विशाल निवासी रजापुर गाजियाबाद यूपी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने मार्च 2023 में सेक्टर 24 के नजदीक दुकान के सामने से एक बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में शाकीर पुत्र शहनवाज निवासी नवादा पार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बताया कि आरोपी मोहित, पवन, विभू, विनय व विशाल को बीते वर्ष मई में यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने चोरी व बाइक चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने यूपी की चोरी की वारदातों के अतिरिक्त पानीपत की बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पानीपत से चोरी हुई बाइक भी बरामद की थी। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना चांदनी बाग पुलिस शुक्रवार को यूपी की गाजियाबाद जेल से पांचों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पूछताछ के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
- Mallikarjun Kharge Appeal: मीडिया सपोर्ट करे नहीं तो कांग्रेस खत्म हो जाएगी
- Pakistan में अब भारत के दुश्मन अल्लामा मसूद-उर-रहमान उस्मानी की हत्या
- Indian Navy: नौसेना ने दिखाई जांबाजी, समुद्री लुटेरों के चंगुल से बचाए 21 लोग
Connect With Us: Twitter Facebook