Punjab News : पुलिस ने की पंजाब की नाकेबंदी, हिरासत में लिए संदिग्ध

0
130
Punjab News : पुलिस ने की पंजाब की नाकेबंदी, हिरासत में लिए संदिग्ध
Punjab News : पुलिस ने की पंजाब की नाकेबंदी, हिरासत में लिए संदिग्ध

दिन में दो घंटे पूरे प्रदेश में चला तलाशी अभियान, गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट मोड पर है प्रदेश पुलिस

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने एक बार फिर से पूरे प्रदेश की नाकाबंदी करते हुए करीब दो घंटे तक सभी रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की तलाशी ली। पिछले चार दिन में यह दूसरा मौका था जब पुलिस ने इस तरह का अभियान चलाया हो। ज्ञात रहे कि गणतंत्र दिवस-2025 से पहले पुख्ता सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के मद्देनजर, पंजाब पुलिस ने पुलिस महानिदेशक पंजाब गौरव यादव के निर्देशानुसार दोपहर 1 से 3 बजे तक सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने स्नीफर डॉग्स की मदद से रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले व्यक्तियों की तलाशी ली।

250 पुलिस टीमों में शामिल थे 2300 से अधिक पुलिसकर्मी

इस राज्यव्यापी अभियान की व्यक्तिगत निगरानी कर रहे विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि सभी सीपीज/एसएसपीज को निर्देश दिया गया था कि वे इस आॅपरेशन के तहत प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर कम से कम दो पुलिस टीमों को तैनात करें और इनकी निगरानी गजेटेड रैंक के अधिकारियों से कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों को सभी व्यक्तियों के साथ शालीनता से पेश आने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि राज्यभर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 250 पुलिस पार्टियां, जिनमें 2300 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे, तैनात किए गए थे, ताकि आम जनता को किसी तरह की असुविधा न हो।

173 लोगों को हिरासत में लिया

उन्होंने आगे बताया कि राज्य के 169 रेलवे स्टेशनों पर चलाए गए इस आॅपरेशन के दौरान 3299 व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जबकि 173 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। विशेष डीजीपी ने बताया कि इसके अलावा पुलिस टीमों को वाहन ऐप का उपयोग कर रेलवे स्टेशनों के आसपास खड़े सभी वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशनों के आसपास विभिन्न पार्किंग में खड़े 2593 वाहनों की जांच की, जिनमें से 246 वाहनों के ट्रैफिक चालान जारी किए गए और 18 वाहनों को जब्त किया गया।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather : दिल्ली में संभल कर चलाएं वाहन, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : बारिश से सुधरी हवा की सेहत, ग्रैप चार की पाबंदियां हटी