Anshul Murder Case में पुलिस ने चाकू बेचने वाले दुकानदार को काबू किया

0
192
Aaj Samaj (आज समाज),Anshul Murder Case,पानीपत : जीटी रोड स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में अंशुल हत्याकांड मामले में पुलिस ने चाकू बेचने वाले दुकानदार को काबू किया है, जिसकी पहचान हरभजन के रूप में हुई है। जानकारी मुताबिक हरभजन की सुभाष बाजार में दुकान है। पुलिस ने यहां से 16 चाकू भी बरामद किए हैं। आरोपी हरभजन को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी हरभजन पर आर्म्स एक्ट लगाया है।

बाजार से 400 रुपए का चाकू खरीदकर लाया था

उल्लेखनीय है कि स्कूल में झगड़े के बाद रोहतक में तैनात एएसआई के बेटे ने अंशुल की आकाश इंस्टीट्यूट में भौतिक विज्ञान के पीरियड में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी छात्र भी अंशुल के साथ मॉडल संस्कृति स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र था। वो अंशुल की हत्या के लिए बाजार से 400 रुपए का चाकू खरीदकर लाया था। बैग में चाकू लेकर आकाश इंस्टीट्यूट में पहुंचा था। यहां शाम सवा पांच बजे उसने अंशुल के दिल में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए

वहीं मृतक अंशुल के परिजनों ने बताया कि अंशुल की हत्या को तीन दिन हो चुके हैं। अब तक आकाश इंस्टीट्यूट पर कार्रवाई नहीं की गई है। प्रबंधन की लापरवाही से अंशुल की मौत हुई है। अंशुल पर जानलेवा हमले के बाद उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। उसका इलाज कराने की बजाय उसको इंस्टीट्यूट से बाहर निकाल दिया गया। प्रबंधन को यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए।

न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे

कोचिंग सेंटर में आने वाले छात्रों के बैग की तलाशी लेनी चाहिए थी। आकाश इंस्टीट्यूट प्रबंधन को स्वयं पूरे इंस्टीट्यूट की फुटेज पुलिस के सामने रखनी चाहिए थी। अब पुलिस भी इस मामले में ढील दे रही है। जब प्रबंधन को पहले से ही पता था कि हत्यारोपी छात्र आपराधिक प्रवृत्ति का है तो उसे यहां दाखिला नहीं देना चाहिए। अंशुल की हत्या के लिए आकाश इंस्टीट्यूट भी जिम्मेदार है। जब तक आकाश इंस्टीट्यूट पर कार्रवाई नहीं होगी वो न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे।