Police Arrested Wife’s Murderer :पत्नी के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
252
आरोपी बालेश्वर
आरोपी बालेश्वर
  • सौतेली बेटी पर गलत नजर रखने का विरोध करने पर आरोपी ने वारदात को दिया था अंजाम

Aaj Samaj (आज समाज),Police Arrested Wife’s Murderer ,प्रवीण वालिया, करनाल 17 सितम्बर:  एसआई सलिंद्र सिंह थाना सेक्टर-32/33 की टीम द्वारा अपनी ही पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी बालेश्वर पुत्र सुक्खू वासी मोतीपुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल किराएदार आरके पुरम करनाल को सेक्टर 7 से गिरफ्तार किया गया। आरोपी बालेश्वर अपनी पत्नी तारा और तीन बच्चों सहित किराए पर आरके पुरम करनाल में रहता था। मृतक महिला तारा की यह दूसरी शादी थी और पहली शादी से एक बेटी को जन्म दिया था। और दो बेटे आरोपी बालेश्वर के नाम से शादी होने के बाद हुए थे जिनकी उम्र 8 साल और 6 साल है।

सौतेली बेटी पर गलत नजर रखने के कारण पत्नी अक्सर पति के साथ झगड़ा करती थी और विरोध करती थी। शनिवार सुबह भी बच्चों के स्कूल जाने के बाद पति और पत्नी के बीच फिर झगड़ा हो गया । आरोपी पति ने सब्जी काटने वाला बड़ा चाकू पत्नी के पेट में चार से पांच बार घोंप दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर मकान मालकिन कविता उनके पास गई तो उसने देखा की आरोपी अपनी पत्नी के पेट में चाकू से वार कर रहा है जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी और आरोपी मकान मालकिन को देख कर उसे भी जान से मारने की धमकी देकर वहा से भाग गया। मकान मालकिन कविता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-32/33 में धारा 302,506 भ. द. स. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी बालेश्वर को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े  : Paryushan Mahaparva मुक्ति मार्ग का प्रदर्शक होने से शिव प्रदाता है : प्रफुल्लप्रभाश्री

यह भी पढ़े  : Control Diabetes Tips : डायबिटीज को कण्ट्रोल करने के लिए बस सुबह खाली पेट खाएं इस चीज़ की पत्तियां

Connect With Us: Twitter Facebook