सांपला: वारदात की फिराक में बाइक से घुम रहे दो युवकों को हथियारों सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
627

प्रवीन दतौड़, सांपला: 

आईएमटी एरिया स्थित फुटवियर कॉलेज के पास से पुलिस ने दो युवकों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया । गिरफ्तार युवक बाइक पर सवार होकर वारदात की फिराक में घुम रहे थे। दोनों युवकों की पहचान सोनीपत जिले के गांव जसराना निवासी राजेश उर्फ राजू व मोनू के रूप में हुई । आईएमटी थाना पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दो युवक बाइक पर सवार होकर किसी वारदात की फिराक में आईएमटी एरिया में घुम रहे है। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवकों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया । ताकि बाइक सवार युवक अपने नापाक मंसुबों में कामयाब न हो सके । कुछ देर बाद गांव भालौठ की तरफ से बाइक सवार संदिग्ध युवक आते दिखाई दिये । पुलिस टीम ने दोनों युवकों को पकड़ तलाशी ली । दोनों युवकों के पास देशी पिस्तोल व कारतूस बरामद हुए । अब पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।