महेंद्रगढ़ में चोरी की बाईक लेकर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार Police Arrested Two Youths

0
454
Police Arrested Two Youths
Police Arrested Two Youths

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Police Arrested Two Youths : चोरी की बाइक से घूम रहे दो आरोपितों को शहर महेंद्रगढ़ के तुलाराम चौक से शहर थाना महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने कल वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपितों ने ओर भी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। आरोपितों से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया।

Read Also: चंडीगढ़ पर हरियाणा का हक था, हक है और हमेशा रहेगा : सी.एम. मनोहरलाल: CM Manohar Lal

चोरी की मोटरसाईकिल लेकर घूम रहे दो युवक को पुलिस ने मौके पर किया गिरफ्तार ( Police Arrested Two Youths)

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम महेंद्रगढ़ शहर में तुलाराम चौक पर वाहन चैकिंग कर रही थी। उसी समय पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक चोरी की मोटरसाईकिल लेकर घूम रहे हैं और तुलाराम चौक की तरफ आ रहे हैं। कुछ समय बाद दो नौजवान आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें रुकवाकर पूछताछ की गई और बाईक के कागजात दिखाने के लिए कहा। बाईक चालक मोटरसाइकिल के कागजात नहीं दिखा सका। बाईक के चेसिस नंबर और इंजन नंबर की जांच करने पर पाया कि मोटरसाइकिल चोरी की है। पुलिस ने मौके से आरोपितों के पास से चोरी की बाईक जब्त कर ली और युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों ने दिया हुआ है ओर भी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम (Police Arrested Two Youths)

पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपितों ने ओर भी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। जिनके बारे आरोपितों से पूछताछ की गई और चोरी की बाईक बरामद की गई। (Latest Mahendragarh News) पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

Read Also: एडवोकेट संजय सिंगला बने टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के प्रधान Advocate Sanjay Singla Became Head Of Tax Practitioner’s Association

Read Also: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत साफ-सफाई के लिए हुडा पार्क में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित:Shramdaan Program Organized In HUDA Park For Cleanliness

Connect With Us : Twitter Facebook