इशिका ठाकुर,करनाल:

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट करनाल को मिली बड़ी कामयाबी – लगभग 50 लाख रूपए की गांजा फूल पति समेत दो महिलाएं व एक व्यक्ति गिरफ्तार।

नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा के तहत कार्रवाई

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करनाल यूनिट ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए इंस्पैक्टर फतेह सिंह के नेतृत्व में तीन नशा तस्करो को 154 किलोग्राम गांजा फूल पत्ती सहित गिरफ्तार करने में बडी सफलता हासिल की। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक एवं प्रर्यवेक्षण अधिकारी करनाल यूनिट श्री लोगेश कुमार आई पी एस एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र सैनी ने बतलाया कि नशाखोरी व नशा रोकथाम हेतु करनाल यूनिट की एक टीम एएसआई संदीप के नेतृत्व में पानीपत इलाका में मनाना रोड पर मौजुद थी। तभी गुप्त सूचना मिली की गांव पट्टी कल्याणा में सेवा दान पुत्र सुरेश गांजा फूल पत्ती बेचने का धंधा करता है जो आज अपने घर पर गांव पट्टी कल्याणा में काफी मात्रा में गांजा फूल पत्ती लेकर आया है। जो उसे बेचने की फिराक में है।

युवक व दोनों औरतें पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गई

अगर अभी तुरंत रेड की जाए तो काफी मात्रा में गांजा फूल पत्ती बरामद हो सकता है। तभी गुप्त सुचना के आधार पर एएसआई संदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ गांव पट्टी कल्याणा में पहुंचे तो मकान में बने कमरे में एक युवक व दो औरतों के बीच में चार कट्टे प्लास्टिक के रखे दिखाई दिए। वह युवक व दोनों औरतें पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गई। जब उनसे नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम सेवादान पुत्र सुरेश वासी गांव पट्टी कल्याणा बतलाया और औरत का नाम पूछने पर उसने अपना नाम रचना पत्नी संजय वाशी दौलतपुर ढाणी इंदापुर जिला फतेहाबाद तथा तीसरी औरत ने अपना नाम शिमला उर्फ काली पत्नी धर्मवीर सिंह वासी गांव मजारा नवाबाद जिला शहीद भगत सिंह नगर पंजाब बतलाया। जब उनसे उन चारों कट्टों के बारे में पूछा गया तो वह पुलिस को गुमराह करने लगे। तभी मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलवाकर चारों कट्टों की तलाशी ली गई तो उसमें 1 क्विंटल 54 किलोग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद हुआ। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख है। जिसके संबंध में थाना समालखा मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया और अब आरोपियान को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल किया जावेगा, जो सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा तथा गहनता से पुछताछ की जायेगी।

किसी भी सूरत में नशा तस्करों को बक्शा नहीं जाएगा

इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर फतेह सिंह हरियाणा नार्कोटिक्स युनिट प्रभारी करनाल ने बताया कि जहां से भी यह नशा खरीद कर लाए थे उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा| उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा| हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट करनाल प्रभारी इंस्पेक्टर फतेह सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो एनसीबी के टॉल फ्री न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके | आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्री श्रीकांत जाधव का साफ संदेश हैं कि किसी भी सूरत में नशा तस्करों को बक्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें : पुलिस कर्मी अपने व्यवहार में लाएं बदलाव:शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ० कमल गुप्ता

ये भी पढ़ें :नारनौल ब्रांच में बहेगा 200 क्यूसिक अधिक पानी

ये भी पढ़ें :डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या

Connect With Us: Twitter Facebook