Jalandhar Crime News : पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे किए गिरफ्तार

0
169
Jalandhar Crime News : पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे किए गिरफ्तार
Jalandhar Crime News : पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे किए गिरफ्तार

आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल

Jalandhar Crime News (आज समाज), जालंधर : प्रदेश में अपराधियों और नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जालंधर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए लॉरेंस गैंग के दो कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी से पहले पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ भी हुई। यह कार्रवाई सिटी पुलिस की स्पेशल सेल ने की है। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। मौके से पकड़े गए आरोपियों पर करीब 16 मामले दर्ज हैं। यह मुठभेड़ जालंधर कैंट इलाके में की गई है। आरोपियों को हथियार बरामदगी के लिए ले जाया गया था। जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। कमिश्नर पुलिस खुद मौके पर पहुंच गए हैं।

कल अमृतसर पुलिस ने पकड़े थे दो गैंगस्टर

बीते दिन अमृतसर-वेरका मजीठा बाईपास पर पुलिस ने दो गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से पहले दोनों गैंगस्टर जोकि बाइक पर सवार थे ने भागने के प्रयासर में पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद घायल बदमाश के साथ उसके अन्य साथी को भी पकड़ लिया है। गैंगस्टर जिस बाइक पर आए थे, वह भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है।

वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे गैंगस्टर

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि वेरका मजीठा बाईपास पर कुछ गैंगस्टर एक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इसी के तहत पुलिस टीम ने गैंगस्टरों का पीछा कर उनको पकड़ने की कोशिश की लेकिन खुद को घिरा हुआ पाकर गैंगस्टर्स ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में एक गैंगस्टर गोली लगने से जख्मी हो गया। पुलिस ने घेरा डाल दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस घायल का इलाज करवाने के लिए उसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल ले गई है। कार्रवाई के बाद पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : नशा तस्कर की 7.80 करोड़ की संपत्ति की फ्रीज : डीजीपी

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग