• आरोपियों के कब्जे से 2 किलोग्राम डोडा पोस्त की गई बरामद

Aaj Samaj (आज समाज),District Police Karnal,करनाल ,29 अक्टूबर 2023 , इशिका ठाकुर : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करों पर पूर्णतया रोक लगाई गई है। इसी क्रम में इंचार्ज एसआई रिशिपाल स्पेशल स्टॉफ असंध के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा अलग-अलग मामलों में विश्वसनीय सूचना पर आरोपी गुरमुख सिंह और आरोपी मालक सिंह वासी अलीपुर विरानबको बस अड्डा मर्दानहेड़ी से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से एक-एक किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद की गई। इस संबंध में दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मुकदमा नंबर 817 और 818 दर्ज किया गया।

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

मामलों की आगामी पूछताछ में पाया गया कि दोनों आरोपी नशा करने के अत्यधिक आदि हैं। दोनों डोडा पोस्त अपनी नशा पूर्ति के लिए ही गांव मंडवाल कैथल से किसी अनजान व्यक्ति से लेकर आए थे। दोनों आरोपियों को आज पेश न्यायालय किया गया है।

Connect With Us: Twitter Facebook