करनाल, 10अप्रैल, इशिका ठाकुर:
इस मामले पर प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पा ने बताया कि 28 मार्च को निसिंग के एक टूर एंड ट्रैवल एजेंट पर गोली चली थी जिसमें एजेंट घायल हुआ था जिसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार शाम असंध क्षेत्र से दो आरोपियों अमनप्रीत गिल तथा हर्षदीप को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अमनप्रीत असंध का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी हर्षदीप अंबाला का रहने वाला है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने एक अवैध हथियार दो मोबाइल फोन तथा वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपी यमुनानगर कुरुक्षेत्र तथा अंबाला में की गई तीन वारदात में भी शामिल है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अपने एक साथी दलजीत उर्फ बब्बर उर्फ बाबू वासी बाल छप्पर जिला यमुनानगर के कहने पर फायरिंग की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी दलजीत उर्फ बब्बर उर्फ बाबू, आरोपी हर्षदीप सिंह की बुआ का लडका है और पिछले करीब 6/7 साल से अमेरिका में रहकर आरोपियों से हरियाणा में विभिन्न जगहों पर फायरिंग की वारदातों को अंजाम दिला रहा है। इन वारदातों को अंजाम देने के लिए दलजीत आरोपियों को कुछ पैसे भी देता रहता है। विदेश में बैठे-बैठे ही आरोपी फोन के माध्यम से आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाता है और वारदात को अंजाम देने के बाद उन हथियारों को किसी पूर्व निर्धारित जगह पर रखवाकर छुपाने का काम भी करता है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूरे मामले की गहनता से जांच हो सके।
यह भी पढ़ें : सरकार कर रही है किसानों को प्रताड़ित -अशोक तोमर