फायरिंग कर यूपी की तरफ भाग रहे कार सवार तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
135
Police arrested three youths in a car who were running towards UP after firing.

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत:  सनौली थाना के बाहर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों युवक, दहशत फैलाने की नीयत से एक ठेके के बाहर हवाई फायर कर यूपी की ओर फरार हो रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को काबू किया गया। जिनके पास एक लाइसेंसी पिस्तौल और 11 गोलियां बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 188, 285 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि वह सरकारी गाड़ी में टीम के साथ गश्त के दौरान सनौली अड्‌डे पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव कुराड़ में शराब के ठेके के पास सफेद कार में तीन युवक सवार है। जिन्होंने कुराड़ ड्रेन पर ठेके के सामने अपने हाथ में लिए हुए हथियार से आमजन में दहशत फैलाने की नीयत से फायर किया है। इस फायर से गांव कुराड़ में दहशत का माहौल है।

 

कार सवार तीनों युवक सनौली नाका से होते हुए यूपी जा सकते हैं। सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश जाने वाली साइड पर थाना सनौली के सामने नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद वहां गांव सनौली की ओर से उक्त कार आती हुई दिखाई दी। कार को रुकवाया गया, तो देखा कि उसके शीशे भी टूटे हुए थे।ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने पूछताछ में अपनी पहचान मंजीत निवासी बिहोली के रूप में बताई। उसकी पहनी हुई जींस की जेब से एक काली पिस्टल बरामद हुई, जोकि 1 गोली से लोडिड थी। इसके अलावा एक मैगजीन में 3 गोलियां मिली। आरोपी मंजीत ने आर्म्स लाइसेंस भी दिया। परिचालक सीट पर बैठे लड़के ने अपना नाम आत्मा राम निवासी गांव बिहोली बताया। उसकी पेंट की जेब से एक पिस्टल की मैगजीन बरामद हुई। मैगजीन में 4 गोलियां थी। आरोपी मैगजीन और गोलियों का लाइसेंस पेश नहीं कर सका। गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम अनिल निवासी धनसौली बताया। उसके पास से भी 3 गोलियों से लोड मैगजीन बरामद हुई।

Connect With Us: Twitter Facebook