Punjab News:एनआरआई पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को पकड़ा

0
101
एनआरआई पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को पकड़ा
एनआरआई पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को पकड़ा

चंडीगढ़(आज समाज )। पंजाब के अमृतसर में घर में घुसकर एनआरआई सुखचैन सिंह पर फायरिंग करने के मामले में तीन और आरोपियों को होशियारपुर से पकड़ लिया गया है। वे होशियारपुर की पुरानी धर्मशाला में छिपे हुए थे। सूचना के बाद अमृतसर व होशियारपुर पुलिस ने ज्वाइंट आपरेशन कर यहां से तीन आरोपियों को पकड़ा है। होशियारपुर के बेहद •ाीड़•ााड़ वाले गौशाला बाजार में गैंगस्टरों के छिपे होने की खबर के बाद पूरे बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। गौशाला बाजार में स्थित धर्मशाला में अमृतसर के तीन गैंगस्टर छिपे हुए थे। जिन्हें पकड़ा गया है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने धर्मशाला के अंदर ही लंबा समय आरोपियों से पूछताछ की। इसके बाद आरोपियों को गाड़ियों में बैठा अमृतसर के लिए रवाना हो गई है।

होशियारपुर के एसपी सर्वजीत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर की सबसे पुरानी धर्मशाला में गैंगस्टर ठहरे हुए थे। उन्होंने धर्मशाला में अपना आधार कार्ड •ाी जमा कराया था। आज सुबह अमृतसर पुलिस और होशियारपुर पुलिस ने ज्वाइंट आपरेशन में बदमाशों को काबू किया गया है। अमृतसर वाले केस में ही तीनों आरोपी हैं। आरोपियों से अ•ाी पूछताछ की जा रही है। एनआरआई हमला करने वालों की पहचान गुरिंदर सिंह सुक्खा गरनेड निवासी कपूरथला और जालंधर निवासी गुरकीरत सिंह गुरी के तौर पर हुई है।

वहीं पुलिस इस मामले में इन तीन आरोपियों के अलावा पांच और को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने तरनतारन निवासी जगजीत सिंह और चमकौर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हमलावरों की घटना से पहले व बाद में मदद की थी। घायल एनआरआई की मृतक पत्नी के पिता सरवन सिंह को •ाी पुलिस ने होशियारपुर के टांडा से अरेस्ट किया था। एनआरआई पर हमला कराने की प्लानिंग अमेरिका में हुई थी। प्लानिंग करने वाले एनआरआई सुखचैन सिंह की पहली पत्नी के मायके वाले ही बताए जा रहे हैं, जो अमेरिका में ही रह रहे हैं।

अमृतसर पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि यह एक पारिवारिक मामला था। पुलिस जांच में ये •ाी स्पष्ट हमलावरों को पैसे मृतक पत्नी के •ााई ने ट्रांसफर किए थे। विदेश में बैठ मृतक पत्नी के परिवार वालों ने पूरी प्लानिंग की थी। परिवार के सदस्य परमजीत सिंह ने बताया कि सुखचैन का अपनी पहली पत्नी के परिवार से विवाद चल रहा था। उसकी पहली पत्नी ने 2022 में आत्महत्या कर ली थी।

इसके बाद मृतक पत्नी के मायके पक्ष की ओर से एफआईआर •ाी दर्ज कराई गई थी। जिसमें सुखचैन सिंह, उनके •ााई और मां के खिलाफ एफआईआर हुई थी। लेकिन सुखचैन सिंह और •ााई विदेश में थे। जांच के बाद सिर्फ मां के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है।