Police Arrested The Accused: हथियारों के बल पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
195
5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार करनाल
5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार करनाल

Aaj Samaj, (आज समाज),Police Arrested The Accused,करनाल, 25 मई, इशिका ठाकुर:

असंध सीआईए व् असंध पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी , एक मास्टर माइंड व् चार लुटेरों को पकड़ने में हुए कामयाब

पिछले दिनों असंध की दरबारा कालोनी में हुई बड़ी वारदात को अंजाम देने वालो को असंध सीआईए व् असंध पुलिस ने जिला जींद के पास पकड़ने में हुए कामयाब ! बताया जा रहा हे की मास्टर माइंड सुच्चा सिंह पीड़ित दीपक मेहता का हि करीबी था जिसने दीपक मेहता सर्राफ के घर रुपए व् जेवरात रखे होने की सुचना दी थी ! पीड़ित दीपक के घर से लुटेरे लगभग पांच लाख की नगदी व् जेवरात बन्दुक की नोक पर लेगये थे !

सीआईए के डीएसपी संदीप ने प्रैस कांफ्रेंस कर बताया की पिछले दिनों दरबारा कालोनी में हुई लूट के मास्टर माइंड व् उसके चार साथियो को सीआईए व् असंध पुलिस ने पकड़ लिया हे ! उन्होंने बताया की असंध के रहने वाले सुच्चा ने जींद जिला वाले अपने चार साथियो को दीपक के घर रूपये व् जेवरात रखे होने की सुचना दी जिसके आधार पर चारो आरोपियों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया !

डीएसपी ने बताया की लूट में प्रयोग किया हुआ सामान बरामद कर लिया

सीआईए डीएसपी संदीप सिंह ने बताया की पकडे गए चारो आरोपी जिला जींद के रहने वाले हे , दीपक मोहनगढ़ थाना उचाना,वजीर थाना उचाना,संदीप गांव छात्र थाना उचाना संदीप नगर के रहने वाले हे ! उन्होंने बताया इन पर पहले भी कई वरदाताओ में अंजाम दिया हुआ है , डीएसपी ने बताया की लूट में प्रयोग किया हुआ सामान बरामद कर लिया है व्आरोपी पकड़ में आ गए हे अब जल्द ही लूट के सामान की रिकवरी कर ली जाएगी !

यह भी पढ़ें :Narayan Seva Sansthan: तीन दिवसीय ‘ अपनों से अपनी बात ‘ प्रोग्राम शुरू

यह भी पढ़ें : Benefits Of Schemes: पिछले साढ़े 8 वर्षों में प्रदेश में बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में हुए विकास कार्य- मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook