नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ स्पेशल स्टाफ और थाना सतनाली की पुलिस टीम ने दुकान में घुसकर तोड़ फोड़ करने, मारपीट करने और नकदी निकालकर ले जाने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अजय उर्फ बच्ची वासी राजावास सतनाली के रूप में हुई है।
Read Also : डोर टू डोर कचरा उठान के लिए 26.95 करोड़ सिंगल की बजाय लगाए जाएंगे 2.50 करोड़ से कम के छोटे टेंडर
पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमांड पर
स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने आरोपित को सतनाली क्षेत्र से पकड़ कर थाना सतनाली पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर सतनाली के गांव राजावास में दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था और दुकान से नकदी लेकर भाग गए थे। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पीड़ित ने बताया कि आरोपितों ने जान से मारने की दी धमकी
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सतनाली के गांव राजावास के रहने वाले संजय ने दो नामजद और दो अन्य अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव राजावास के बस स्टैंड पर उसकी दुकान है। दोपहर के समय चार युवकों ने उसकी दुकान में घुसकर लोहे की पाईप, मुक्कों से उस पर हमला कर दिया और दुकान का सामान इधर-उधर फेंक दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपितों ने दुकान के गल्ले से नकदी निकालकर जाते समय जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कारवाई शुरू कर दी।
आपसी रंजिश के चलते आरोपितों ने दिया था वारदात को अंजाम
मामले में कारवाई करते हुए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में शामिल आरोपित अजय उर्फ बच्ची को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पता लगाया कि आपसी रंजिश के चलते आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
Read Also : औद्योगिक साझेदारी से हकेवि विद्यार्थियों का होगा कौशल विकास
Read Also : माधोगढ़ क्षेत्र में गाड़ी छीनकर ले जाने के दोनों आरोपित गिरफ्तार