इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल में आशा वर्कर रेणु की हत्या मामले में आरोपी रविंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी रविंद्र चोसाना गांव यूपी का रहने वाला है और वो रेणु के पड़ोस में करनाल के पीतमपुरा में रहता था। यहां पर रविंद्र एक फर्नीचर की दुकान पर काम करता था। करीब 4 साल से दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविंद्र के 6 बच्चे हैं, वहीं महिला के दो बच्चे हैं। प्राथमिक तौर पर जानकारी मिली है कि आरोपी महिला से पीछा छुड़ाना चाहता था। 2 महीने पहले ही इस महिला की हत्या करके नाले के पास बोरी में बंद करके शव को फेंक दिया था।
रेणु घर से 19 सितंबर से लापता थी
स्कूटी भी 2 महीने पहले वहां से बरामद हो गई थी, जब मामला सीआईए में पहुंचता है तो उसके बाद दोबारा से रविंद्र से सख्ती से पूछताछ होती है और उसे मौके पर लेकर जाया जाता है जहां उसकी निशानदेही पर शव बरामद होता है। आज पोस्टमार्टम हो रहा है। वहीं आशा वर्कर्स और रेणु के परिवार वाले भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां पर उनकी तरफ से कहा गया की जब परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी और पुलिस उस वक्त इस आरोपी से सख्ती से पूछताछ करती तो रेणु को जिंदा ढूंढ लिया जाता। दरअसल रेणु घर से 19 सितंबर से लापता थी और उसकी स्कूटी 25 सितम्बर को नाले के आस पास मिलती है। पुलिस ने उस आरोपी युवक रविंद्र से पूछताछ भी की थी पर उसे छोड़ दिया था पर जब ये मामला अब कुछ दिन पहले सीआईए के पास पहुंचता है तो उसके बाद सख्ती से पूछताछ होती है और आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद किया जाता है।
परिवार के लोग ये भी कह रहे हैं कि ये एक तरफा प्यार का मामला है और इस मामले में रविंद्र अकेला नहीं है बल्कि उसके साथ कोई और भी है जिसने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल रेणु का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। इस हत्या के बाद कई सवाल खड़े होते हैं क्या रेणु की हत्या होने से पहले ही उसे ढूंढा जा सकता था अगर सेक्टर 4 चौकी के इंचार्ज उस आरोपी से सख्ती से पूछताछ करते तो, वहीं क्या ये प्रेम प्रसंग का मामला है या फिर एक तरफा प्यार का मामला था। देखना ये होगा कि इस मामले में आगे और क्या क्या खुलासे होते हैं।
ये भी पढ़े: नशीला पदार्थ के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 2-2 साल की कैद सहित 25-25 हजार जुर्माना