Haryana News: यौन शोषण के आरोपों से घिरे एचसीएस अधिकरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
151
यौन शोषण के आरोपों से घिरे एचसीएस अधिकरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Haryana News: यौन शोषण के आरोपों से घिरे एचसीएस अधिकरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गत दिवस पुलिस पीड़ित व्यक्ति के बयान किए थे दर्ज
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हिसार के हांसी में एसडीएम के पद पर तैनात एचसीएस अधिकरी पर एक दलित युवक ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने मामले की शिकायत एससी आयोग, सीएम विंडो व पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को पत्र भेज कर की थी। पीड़ित ने कहा था कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। जिस पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने एचसीएस अधिकारी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था। आरोपी के खिलाफ हिसार के सिविल लाइन में उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था। गत दिवस पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के बयान दर्ज किए थे।

वहीं बयान दर्ज करने एक दिन बाद आरोपी एचसीएस अधिकरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एचसीएस अधिकरी कुलभूषण बंसल पर दलित समाज के व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। आरोपी अधिकारी ने मसाज करवाने के बहाने प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाई और विरोध करने पर पिस्तौल से डराया। पीड़ित ने एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजा है।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग जांचेगा रोडवेज के कर्मचारियों का स्वास्थ्य