इंपाउंड ट्रक को पार्किंग से चोरी करने के मामले में 4 गिरफ्तार: Police Arrested Four Accused

0
340
Police Arrested Four Accused
Police Arrested Four Accused

 नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Police Arrested Four Accused: थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने पार्किंग में खड़े ट्रक को मिलीभगत कर चोरी करने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक और ड्राइवर इबराम खान वासी धसोली थाना किशनगढ़ राजस्थान व वारिस वासी कसोली थाना किशनगढ़ राजस्थान को ट्रक सहित पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पार्किंग के दो आरोपितों कूड़ा राम वासी भालखी कनीना व जयपाल वासी काकरोली थाना बाढडा को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मिलीभगत कर ट्रक को चोरी करवाया था। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया गया।

Read Also: आरपीएस में ग्रेजुएशन कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिखाई प्रतिभा: Graduation Program Organized In RPS Vidyalaya

पार्किंग कर्मचारी और चौकीदार ने पैसे लेकर गाड़ी चुराने में की थी मदद (Police Arrested Four Accused)

सिटी थाना महेंद्रगढ़ प्रभारी उप–निरीक्षक अश्वनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरटीए विभाग के निरीक्षक ने शिकायत दर्ज कराई कि सतनाली रोड महेंद्रगढ़ पर वह ओवरलोड वाहनों की चैकिंग कर रहे थे, तभी एक ट्रक को चैक किया तो उसमें 12 टन वजन क्षमता से अधिक मिला। टीम द्वारा ओवरलोड होने के कारण ट्रक को इंपाउंड कर लघु सचिवालय स्थित पार्किंग में खड़ा कर दिया और ट्रक की चाबी व चालान पर्ची चौकीदार के हवाले कर दी। अगले दिन टीम द्वारा चैक करने पर ट्रक वहां पर नहीं मिला और चालान राशि का भुगतान भी नहीं किया गया।

(RTI) आरटीए निरीक्षक ने चौकीदार, पार्किंग के कर्मचारियों, ट्रक के चालक और मालिक के खिलाफ इंपाउंड की गई गाड़ी को मिलीभगत कर पार्किंग से चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पार्किंग चलाने वाले और चौकीदार को भी किया गिरफ्तार (Police Arrested Four Accused)

पुलिस की टीम ने मामले में तुरंत प्रभाव से कारवाई करते हुए ट्रक चालक और परिचालक को ट्रक का पीछा करते हुए रेवाड़ी-धारूहेड़ा से पकड़ लिया। पुलिस ने चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया। जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि पार्किंग कर्मचारी कुडाराम और चौकीदार जयपाल ने उनकी मदद की और पार्किंग से गाड़ी निकालने के पैसे लिए। पुलिस ने इस मामले में पार्किंग चलाने वाले और चौकीदार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

Read Also: सत्संग ओर प्रवचन से मन होता है पवित्र, खरादीया मोहल्ला में चल रहे सत्संग में पहुंचे विधायक, लीला राम: MLA, Leela Ram Reached The Satsang

Read Also: धूमधाम से मना सरस्वती वन्दना सीनियर सैकेंडरी स्कूल का विदाई समारोह:Saraswati Vandana Senior Secondary School

Connect With Us : Twitter Facebook