Aaj Samaj, (आज समाज),Police Arrested for possession of Narcotics, करनाल, 29अप्रैल, इशिका ठाकुर : असंध पुलिस की स्पेशल यूनिट ने नशीला पदार्थ डोडा पोस्ट रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में शनिवार रात के समय एएसआई सतीश कुमार स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु नया बाईपास कैथल रोड असंध पर मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि हरदीप सिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासी गांव चौगामा जिला करनाल, नशीला पदार्थ डोडा पोस्त बेचने का काम करता है और इस समय वह नशीला पदार्थ डोडा पोस्त लिए हुए गांव खिजराबाद की तरफ जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा आरोपी हरदीप सिंह को काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से हाथ में ली हुई एक पॉलिथीन में से 560 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि आरोपी डोडा पोस्त का नशा करने का आदी है और आरोपी उपरोक्त डोडा पोस्त को कैथल जिले के गांव मंडवाल के रहने वाले आरोपी भूपेंद्र उर्फ़ कीड़ा पुत्र सरबजीत सिंह से पैंतीस सौ रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद कर लाया था। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। आरोपी जिस व्यक्ति से डोडा पोस्ट खरीद कर लाया था, उस व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें : Suraj School Balana में हुआ आर्य समाज पर व्याख्यान का आयोजन
यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए