पुलिस ने नशीले पदार्थ रखने की एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
259
Police arrested an accused of possessing narcotics
Police arrested an accused of possessing narcotics

इशिका ठाकुर, करनाल,16मार्च:
करनाल पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने प्रतिबंधित नशीले पदार्थ गांजा फूल पत्ती बेचने का काम करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सूचना के आधार पर टीम द्वारा मौके पर छापेमारी

इस पर जानकारी देते हुए पुलिस नारकोटिक्स के एसआई सिंहराज घरौंडा क्षेत्र में छानबीन के दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर सूचना मिली कि घरौंडा के वार्ड नंबर 7 में रहने वाला एक व्यक्ति सुनील पाल व उसकी पत्नी ज्योति दोनो मिलकर अपने मकान में गांजा फूल पत्ती बेचने का काम करते हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा मौके पर छापेमारी की तो पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी के मकान में रखे हुए एक बेड से एक कट्टे में रखा 2 किलो 950 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद किया गया पुलिस ने आरोपी को अवैध रूप से नशे का कारोबार करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया ।

आरोपी सुनील पाल ने बताया कि वह उपरोक्त गांजा फूल पत्ती को हरिद्वार के रहने वाले एक व्यक्ति से तीस हजार रूप्ये में खरीदकर लाया था। जिसमें से आरोपी ने कुछ गांजा फूल पत्ती छोटी-छोटी पुडिया बनाकर कई गुना महंगे दाम पर नशे के आदी लोगों को बेच दी थी। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी पहले वार्ड नम्बर-17 घरौंडा से पार्षद भी रह चुका है। आरोपी को आज पेश अदालत करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें :आधार कार्ड में 14 जून 2023 तक मुफ्त ऑनलाइन अपडेशन की सुविधा

यह भी पढ़ें :नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 48वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : छठे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रही सितारों की चमक

Connect With Us: Twitter Facebook