इशिका ठाकुर,करनाल :

चिड़ाव मोड से पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने गांव के बस अड्डे से चारी की थी। युवक ने काफी दिन तक बाइक को अपने घर में छूपाकर रखा। युवक कभी-कभी निजी काम के लिए बाइक को ले जाता था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी पुलिस टीम

पुलिस की सी.आई.ए-2 इन्चार्ज मोहनलाल की टीम ने वाहनों की चैकिंग के लिए चिड़ाव मोड़ पर नाकाबंदी की हुई थी। कुछ देर के बाद बाइक सवार वहां से गुजर रहा था। पुलिस टीम ने उसे रूकने का ईशारा किया, लेकिन उसने पुलिस टीम से बचते हुए अपनी बाइक को भगाने का प्रयास किया, लेकिन ने उसे दबोचा। जांच में सामने आया कि बड़ा गांव निवासी आरोपी संदीप की बाइक चोरी की है। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी।

गांव के बस अड्डे से चोरी की थी बाइक

सी.आई.ए-2 इंचार्ज मोहनलाल ने बताया कि आरोपी संदीप को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि यह बाइक उसने अपने गांव के बस अड्डे से चोरी की थी। बाइक में चाबी लगी हुई थी और वहां काफी देर तक कोई नहीं आया। जिसे देख उसके मन में लालच आ गया और वह बाइक लेकर वहां से फरार हो गया।

काफी दिन अपने घर में छूपाकर रखी बाइक

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी संदीप ने बताया कि बाइक को चोरी करने के बाद काफी दिनों तक अपने घर में ही छूपाकर रखा और फिर वह इसे अपने निजी काम के लिए बाहर निकालने लगा व प्रयोग करने लगा। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें :सुनेहरा राम ट्राईसाईकिल प्राप्त करके हुए भावुक

ये भी पढ़ें :डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या

ये भी पढ़ें : पुलिस ने दिसंबर माह में 4503 चालान कर लगाया 34 लाख 77 हजार का जुर्माना:सुरेंद्र

Connect With Us: Twitter Facebook