इशिका ठाकुर,करनाल :
करनाल जिला पुलिस ने एक ऐसे एजेंट को गिरफ्तार किया है जो विदेश भेजने के नाम पर लोगों को नकली वीजा दिखाकर उनसे लाखों रुपए की धोखाधड़ी करता था। इस पर जानकारी देते हुए करनाल डिटेक्टिव पुलिस स्टाफ इंचार्ज अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मार्च को आरोपी गुरमीत उर्फ गुरी जोकि बठिंडा का रहने वाला है उसे करनाल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गुरमीत सिंह को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी गुरमीत सिंह तथा उसके साथी मिलकर लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं और इन्होंने अपना एक ऑफिस दिल्ली में भी खोल रखा है।
आरोपी सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोगों को कम पैसों में वर्क परमिट दिलवाने का झांसा देकर विदेश जाने के इच्छुक लोगों से उनका पासपोर्ट तथा अग्रिम राशि के रूप में धनराशि लेकर उन्हें नकली वीजा देते थे।
आरोपी के कब्जे से दो पासपोर्ट व पचास हजार रूप्ये की नगदी पुलिस ने की बरामद
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी गुरमीत सिंह के कब्जे से दो पासपोर्ट व 50 हजार की नकदी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए आरोपी के अन्य साथियों की धरपकड़ करने का प्रयास कर रही है।आरोपी के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बच्चों के लिए अब घर में ही बनाये पानी पूरी, एकदम आसान तरीके से
यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं