नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ जिले के कनीना क्षेत्र में सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से करीब 9.870 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपित अजय उर्फ भिंडे गांव पड़तल का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना सदर कनीना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपित को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम गश्त के दौरान अटेली-कनीना रोड़ पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि पड़तल निवासी अजय उर्फ भिंडे मोहनपुर मोड़ पर नशीला पदार्थ स्मैक बेच रहा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा जा सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत बतलाए हुए स्थान पर रैड की, वहां पर मौजूद एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे काबूकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अजय उर्फ भिंडे उपरोक्त बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से बरामद सिल्वर पेपर में स्मैक बरामद हुआ, जिसका सिल्वर पेपर सहित वजन करने पर 9.870 ग्राम वजन पाया। आरोपित से बरामद स्मैक को जब्त कर लिया गया और आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : शहीद मदन लाल ढ़ीगड़ा स्मारक पर आयुष चिकित्सा शिविर 10 अप्रैल को

यह भी पढ़ें : Health Tips:अच्छी सेहत देती है पूर्णता का अहसास

Connect With Us: Twitter Facebook