नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ जिले के थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
16 ग्राम स्मैक बरामद
पुलिस ने आरोपित के पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपए आंकी गई है।गिरफ्तार आरोपित सुरेंद्र गांव बचिनी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम गश्त के दौरान बचीनी बस अड्डा पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि बचीनी निवासी सुरेंद्र गांव बचीनी में पुराने के चौबारे में बैठकर नशीला पदार्थ स्मैक बेच रहा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा जा सकता है।
आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत बतलाए हुए स्थान पर रैड की, वहां पर मौजूद एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे काबूकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुरेंद्र उपरोक्त बतलाया। जिसकी की तलाशी लेने पर उसके पास से बरामद प्लास्टिक पैकेट में स्मैक बरामद हुआ, जिसका वजन करने पर 16 ग्राम ग्राम स्मैक बरामद हुआ। आरोपित से बरामद स्मैक को जब्त कर लिया गया और आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : भवन में मिला युवक का शव,हत्या की जताई आशंका
यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा