सोने के आभूषण चुराने पर एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
263
Police arrested an accused for stealing gold ornaments
Police arrested an accused for stealing gold ornaments
करनाल, 17अप्रैल, इशिका ठाकुर:
करनाल सदर थाना पुलिस ने घर में घुसकर सोने के आभूषण चोरी करने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस पर जानकारी देते हुए जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि करनाल के गांव धोलागढ़ की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके घर से किसी ने सोने के आभूषण चोरी कर लिए हैं शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी राकेश पुत्र सोमदत्त निवासी धोलगढ़ ने अपने की पडोस के एक घर में घुसकर सोने के जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
इस संबंध में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने नशा पूर्ति के लिए चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया था पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा एक सोने की अंगूठी व एक सोने का टिक्का बरामद किया गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।