इन्द्री क्षेत्र में राहगिरों को रोककर उनसे मोबाईल व रूपये छीनने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में

0
283
Police arrested a gang snatched mobiles and money in Indri area
Police arrested a gang snatched mobiles and money in Indri area

प्रवीण वालिया, करनाल:
दिनांक 7.12.2022 को थाना इन्द्री में एक व्यक्ति से शिकायत प्राप्त हुई कि जब वह नहर पूल के पास से जा रहा था तो एक मोटरसाईकिल पर सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे बीच रास्तेे में रोककर उससे मोबाईल व पैसे छिन लिए। जिसकी शिकायत पर तुरंत थाना इन्द्री में मुकदमा नं- 907/07.12.2022 धारा 341, 379-ए भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया। यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक करनाल के संज्ञान में आया तो उन्होंनें तुरंत मामले की जांच कर आरोपीयों को जल्द से जल्द गिरफतार करने की जिम्मेवारी करनाल पुलिस की युनिट डिटैक्टीव स्टाफ इन्चार्ज उप-निरीक्षक अनिल मलिक को सौंप दी। डिटैक्टीव स्टाफ करनाल की टीम द्वारा उप-निरीक्षक अनिल मलिक की अध्यक्षता में गहनता से मामले की छानबीन करते हुए कल दिनांक 9.12.2022 को थाना इन्द्री क्षेत्र से ही मामले में तीन आरोपीयों हिमांशु उर्फ गौरव पुत्र राजबीर सिंह थाना इन्द्री करनाल, सचिन कुमार उर्फ चित्रा पुत्र राजबीर थाना इन्द्री करनाल और प्रवेश उर्फ गोली पुत्र राजेन्द्र सिंह, थाना इन्द्री जिला करनाल को गिरफतार किया। आरोपीयों ने पूछताछ पर बताया कि उनके साथ उनका एक साथी गौरव पुत्र दिलबाग सिंह भी इस वारदात में शामिल था।

मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई

डिटैक्टीव स्टाफ इन्चार्ज ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक करनाल द्वारा जो उनपर व उनकी टीम पर विश्वास जताया गया था, उस पर खरा उतरते हुए उनकी टीम ने कल इस मामले में उपरोक्त तीन आरोपीयों को गिरफतार कर लिया है और जल्द ही उनके एक अन्य साथी जिसके संबंध में उन्होंने खुलासा किया है को भी गिरफतार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपीयों के कब्जे से वारदात में छिना गया मोबाईल, 1500/- रूपये नकद और वारदात के समय प्रयोग की गई मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी हिमांशु के खिलाफ पहले भी एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं में एक व लड़ाई झगड़े के दो मामले दर्ज हैं, जिनमें वह गिरफतार होकर जेल भी जा चुका है। उन्होंनें बताया कि तीनों ही आरोपी नशे के आदि हैं और अपनी नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए अपराधीक वारदातों को अंजाम देते थे। आज तीनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर जिला जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook