कैंटर में लादकर पंजाब से उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे पशु
(आज समाज) कैथल: हरियाणा के कैथल में पुलिस ने 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके चंगुल से 19 पशुओं को मुक्त कराया है। तस्कर सभी पशु पंजाब से लाए गए थे उन्हें उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था। कैंटर में पशुओं को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पूंडरी थाना के जांच अधिकारी महीपाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पूंडरी पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल दीपक कुमार की शिकायत अनुसार 12 अप्रैल को पुलिस की टीम गांव मोहना में मौजूद थी। वहां पुलिस को सूचना मिली कि कैथल की तरफ से एक कैंटर में पशुओं को ठूंस-ठूंसकर करनाल रोड से ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव मोहना से आगे मंदिर के पास नाकाबंदी की। 10 मिनट के बाद कैथल की ओर से आ रहे एक कैंटर को रुकवाया गया।
11 भैंस, सात कटड़े और एक झोटा मिले, यूपी के रहने वो है दोनों तस्कर
पूछने पर कैंटर ड्राइवर ने अपना नाम कुर्बान बताया, जो गुज्जरपुर माजरा टपराना जिला शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसके बाद साथ में बैठे व्यक्ति की पहचान मोहल्ला शाह मुबारिक शामली उत्तर प्रदेश निवासी जाबीर कुरैशी के रूप में हुई। जांच करने पर कैंटर में 11 भैंस, सात कटड़े और एक झोटा बेरहमी से ठूंस-ठूंसकर भरे पाए गए। इनको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और कैंटर से उतारकर मुक्त करवाया।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी कल हरियाणा के दौरे पर, हिसार से अयोध्या फ्लाइट को झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी