लाठी-डंडे लेकर कॉलेज परिसर में हुड़दंग बाजी करने के 15 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
221
Police arrested 15 accused of rioting in the college campus
Police arrested 15 accused of rioting in the college campus

इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल के सेक्टर 14 स्थित पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय कॉलेज में कुछ दिन पहले भारी मात्रा में लाठी-डंडे लेकर कॉलेज परिसर में हुड़दंग बाजी करने के 15 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते बुधवार सेक्टर 14 स्थित पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय कॉलेज परिसर में लगभग 100 से अधिक अज्ञात छात्र लाठी-डण्डे व तलवारों के साथ मोटरसाईकिलों पर सवार होकर हुडदंग बाजी करने आए थे। मौके पर पहुंचे युवकों ने कॉलेज परिसर में फायरिंग भी की गई थी जिस के आरोप में शुक्रवार को सीआईए टू व थाना सिविल लाइन की टीम द्वारा 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

करनाल पुलिस की टीम ने घटना के तुरंत बाद आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ करनी शुरू कर दी जिन्हे कल देर रात सीआईए 2 इंचार्ज निरीक्षक मोहन लाल व थाना प्रबंधक सिविल लाइन निरीक्षक ललित कुमार की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए एक ग्रुप के 7 आरोपी व दूसरे ग्रुप के 8 आरोपी को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में लाठी-डंडे, लोहे की रॉड व एक धारदार चाकू बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी युवकों ने बताया कि उन्हों ने अपने दो गैंग बनाए हुए थे। जिसमें एक गैंग का मुखिया आरोपी गौरीशंकर उपरोक्त व दूसरी गैंग का मुखिया आरोपी सन्नी उर्फ कैप्टन सन्नी बना हुआ था। कुछ दिन पहले एक गैंग ने कॉलेज में व कॉलेज के बाहर अपनी शक्ति प्रदर्शन करने के लिए अपना प्रधान घोषित करते हुए पोस्टर लगाए थे और सोशल मीडिया पर भी वह पोस्टर वायरल किए थे।

जिसके बाद दूसरा ग्रुप भी कॉलेज के अंदर व कॉलेज के बाहर प्रधान घोषित करने को लेकर दावे पेश करने लगा। आखिर में दोनों ग्रुप के आरोपियों ने निर्णय लिया कि एक निश्चित दिन व समय पर कॉलेज के बाहर इक्ट्ठे होंगे और जिस भी ग्रुप भी के सदस्य अपने गले में माला पहन लेगा, वही ग्रुप कॉलेज में तथा कॉलेज के बाहर वर्चस्व रहेगा। जिसके बाद दोनों ग्रुप अपने-अपने साथियों के साथ घटना के दिन कॉलेज के सामने लाठी-डंडो, तलवार व हथियार आदी लेकर इक्ट्ठे हुए थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी विपिन के खिलाफ पहले भी एक मामला शस्त्र अधिनियम के तहत, आरोपी चिराग व बादल के खिलाफ पहले एक-एक मामला मारपीट करने व आरोपी बीरू के खिलाफ एक मामला हत्या का प्रयास करने व एक मामला मारपीट करने का दर्ज है।

इस संबंध में अज्ञात आरोपियों द्वारा पंडित चिरंजीलाल कॉलेज करनाल के बाहर तलवारें व डण्डे लहराकर नाजायज रूप से इक्टठे होने व नाजायज हथियार से फायरिंग करने के अपराध में आरोपियों के खिलाफ पुलिस चौकी सेक्टर-13 इंचार्ज उप निरीक्षक जसविन्द्र कौर के ब्यान पर थाना सिविल लाईन में धा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व वारदात में इस्तेमाल हथियार, मोटरसाईकिल व गाड़ी आदि को बरामद किया जाएगा और मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाने पहुंचे सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : करनाल की वाल्मीकि बस्ती पर प्रशासन ने चलाया पिला पंजा

यह भी पढ़ें : प्रकृति से दूरी के कारण पड़ रहा है लोगो की सेहत पर असर

यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को 27अप्रैल तक भेजें सुझाव : डीसी

Connect With Us: Twitter Facebook