50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
सीसीटीवी फुटेज पर टिकी पुलिस की उम्मीद
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : पिछले दिनों दिल्ली में हुए धमाके में एक बार फिर से दिल्ली पुलिस व अन्य खुफिया एजेंसियों के हाथ खाली हैं। ज्ञात रहे कि यह धमाका राजधानी के प्रशांत विहार क्षेत्र में हुआ था। इसमें ऑटो चालक घायल हो गया था। धमाका होते ही पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची सुरक्षा एजेंसियों ने वहां से नमूने एकत्रित करते हुए जांच शुरू की थी।
दिल्ली पुलिस अभी तक इस मामले में ऑटो चालक सहित करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत इस संबंध में नहीं मिला है। अब पुलिस खुफिया तरीके से इलाके में उन लोगों की पहचान करने में जुटी है, जो धमाका होने के बाद से गायब हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए ऐसे लोगों के संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।
पुलिस अपराध शाखा कार्यालय और पुलिस पोस्ट के नजदीक हुआ धमाका
जिस जगह पर धमाका हुआ था, उससे महज तीन सौ मीटर दूर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा का कार्यालय है, जबकि सौ मीटर दूर पुलिस पोस्ट है। ऐसा माना जा रहा है कि विस्फोट करने वाले ने फिर ऐसी जगह को निशाना बनाया, जहां पर हमेशा पुलिस की चहलकदमी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस की मौजूदगी में ऐसी घटना को फिर से अंजाम देना, पुलिस को खुली चुनौती है। हालांकि, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
ये भी पढ़ें : Delhi News Update : हम दिल्ली में केजरीवाल की सच्चाई सामने लाएंगे: देवेन्द्र यादव
11 महीने में हो चुके तीन धमाके
दिल्ली में बीते 11 महीने में कुल तीन बार ऐसे धमाके हो चुके हैं। 26 दिसंबर को इस्राइल दूतावास के पीछे भी इसी तरह का धमाका हुआ था। उसमें भी जन-धन का कुछ खास नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन हाई प्रोफाइल सिक्योरिटी वाले इलाके में धमाके से सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए थे। इसके बाद करीब 40 दिन पहले प्रशांत विहार में ही धमाका हुआ था।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा : आप
ये भी पढ़ें : Delhi Today Crime News : दिल्ली में आशिकी ने युवक को बना दिया हत्यारा