चारों आतंकियों का नेटवर्क खंगाल रही 5 राज्यों की पुलिस और एजेंसियां

0
307
चारों आतंकियों का नेटवर्क खंगाल रही 5 राज्यों की पुलिस और एजेंसियां
चारों आतंकियों का नेटवर्क खंगाल रही 5 राज्यों की पुलिस और एजेंसियां

आज समाज डिजिटल, करनाल:
बसताड़ा टोल प्लाजा पर गुरुवार सुबह विस्फोटक और पाकिस्तानी पिस्टल के साथ पकड़े गए चारों आतंकियों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है। इस काम में एनआईए, आईबी सहित पांच राज्यों की पुलिस जुटी है। इससे पहले आतंकियों को पुलिस ने कोर्ट में पेशकर 10 दिन की रिमांड ली थी।

पूछताछ: दिल्ली के रास्ते तेलंगाना जा रहे थे आतंकी

धरे गए आतंकियों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया था कि वे फिरोजपुर से विस्फोटक लेकर दिल्ली के रास्ते तेलंगाना जा रहे थे। चारों आतंकी पाकिस्तान में रह रहे बब्बर खालसा के हरविंदर सिंह से जुड़े हैं। इनके पास से पुलिस ने साढ़े सात किलो आईईडी, पाकिस्तान निर्मित एक पिस्टल, मैगजीन, 31 कारतूस, छह मोबाइल फोन और 1.30 लाख रुपये बरामद किए थे। मामले में चारों आतंकियों से पूछताछ में अब एनआईए और आईबी जैसी बड़ी एजेंसियां भी जुट गई हैं। इसके अलावा हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना और पंजाब राज्य की पुलिस भी आतंकियों का नेटवर्क खंगालने में जुटी है।

आतंकियों के इरादे जानने की कोशिश

यह जानने की कोशिश है कि आतंकियों के इरादे क्या थे। आखिर ये विस्फोटक कहां और किसे डिलीवर करने थे और देश के किस हिस्से को दहलाने की साजिश रची थी। इनके जवाब ढूंढने के लिए आतंकियों को 10 दिन की रिमांड पर लिया है। इसके तहत करनाल सीआईए-वन की टीम शुक्रवार को मुख्य आतंकी गुरप्रीत को पंजाब के चमकौर साहिब लेकर गई। इनकी पहचान पंजाब के जिला फिरोजपुर के गांव विंजो निवासी मुख्य आतंकी गुरप्रीत, उसका भाई अमनदीप, पंजाब के फिरोजपुर के गांव मक्खू निवासी परमिंदर सिंह और पंजाब के लुधियाना निवासी भूपिंदर के रूप में हुई है।

तरनतारन में की थी विस्फोटक की सप्लाई

पूछताछ में यह सामने आया है कि धरे गए आतंकियों ने पहले भी कई बार विस्फोटकों की सप्लाई की है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आतंकियों ने बताया है कि अक्तूबर 2021 में अमृतसर के तरनतारन में भी विस्फोटक सामग्री सप्लाई की गई थी, वहीं पहले भी वे महाराष्ट्र के नांदेड़ में विस्फोटक सामग्री पहुंचा चुके हैं। इन विस्फोटक सामग्री में हैंड ग्रेनेड भी शामिल हैं।

अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड में भी शामिल थे आतंकी

पुलिस के अनुसार मार्च में नेशनल हाईवे चंडीगढ़ अंबाला के नजदीक महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय के पास मिले तीन हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, आईईडी व टाइमर रखने में भी गुरप्रीत, अमनदीप और आकाशदीप का हाथ था। ये विस्फोटक सामग्री हरियाणा और पंजाब के बार्डर से बरामद हुए थे।

ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us : Twitter Facebook