कैथल : कोरोना को नियंत्रण करवाने में पुलिस की भी अहम भूमिका : गुरदीप

0
312

मनोज वर्मा, कैथल :
देश को कोरोना मुक्त करने के लिए जहां पुलिस प्रशासन अलग-अलग ढंग से लोगों को जागरुक करने के लिए प्रयास कर रहा है, वहीं रेडक्रास काऊंसलर एवं शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त काऊंसलर भी लोगों को जागरुक करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

यह शब्द काऊंसलर गुरदीप सिंह उरलाना ने कहे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन भी निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहा है। इसलिए कोरोना को नियंत्रण करवाने में पुलिस की भी अहम भूमिका है। काउंसलर शीशपाल सैर द्वारा भी लोगों को सैनिटाइजेशन करवाना और वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करना व वैक्सीन कैंप की जानकारी उपलब्ध करवाना सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। काऊंसलर गुरदीप सिंह ने कहा कि कोरोना से जंग जीतना इतना आसान न होता, अगर पुलिस प्रशासन का साथ ना होता। क्योंकि जब हम कोरोना के डर से अपने घरों में बैठे थे, उस समय  पुलिस प्रशासन अपने परिवार व बच्चों की चिंता किए बिना हर चौक, चौराहे, गांवों, शहरों में लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ था। इसलिए हमें इन द्वारा दिए गए नियमों का पालन करना चाहिए।

एएसआई राजबीर सिंह पुलिस चौंकी इंचार्ज रामथली ने कहा कि हमें कोरोना को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमें घर से मास्क पहनकर ही निकलना चाहिए और हमे स्वयं को और अपने पूरे परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। इस अवसर पर डा. शैंकी रामथली, राजबीर सिंह, दलबीर सिंह, गुरदीप सिंह, अशोक शास्त्री व शीशपाल आदि उपस्थित रहे।