Police Alert to Crack Down on Cheating in Board Exams बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल कसने को लेकर जिला पुलिस सतर्क 

0
301
Police Alert to Crack Down on Cheating in Board Exams

एएसपी सहित अधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्रों का दौरा Police Alert to Crack Down on Cheating in Board Exams

आज समाज डिजिटल, रेवाड़ी:
Police Alert to Crack Down on Cheating in Board Exams: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ  से संचालित दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित संपन्न कराने के लिए सोमवार को एएसपी पूनम सहित सभी डीएसपी व प्रबन्धक थाना ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया तथा यह सुनिश्चित किया की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हों।

धारा.144 की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

इस दौरान एएसपी ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में लागू की गई धारा 144 को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। जिसमें परीक्षा केंद्रों पर दो सौ मीटर की परिधि तक भीड़ एकत्रित होने पर पाबंदी और इस दायरे में कोई भी फोटो स्टेट की दुकान परीक्षा के दौरान नहीं खुलने के आदेश दिए हुए हैं। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़े होने वाले लोगों के खिलाफ  कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके साथ ही डीएसपी और थाना प्रबंधकों द्वारा समयदृसमय पर परीक्षा केंद्रों को चैक किया जा रहा है।

परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े होने वाले वाहनों को जब्त करने के साथ 200 मीटर दायरे में आने वाले बाहरी लोगों पर भी होगी कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसपी राजेश कुमार के मार्गदर्शन में परीक्षाओं को नकल रहित संपन्न कराने के लिए पुलिस की तरफ से कई कठोर कदम उठाए हुए हैं। केंद्रों का दौरा करने के दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से उन युवकों के खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दिया जो कि बाहर खड़े होकर परीक्षाओं में दखल करते हैं अथवा नकल डालते हैं। इसलिए धारा 144 की कड़ाई से पालना कराते हुए यह तय किया जाए कि केंद्रों के आसपास कोई लोग मौजूद नहीं रहें। उन्होंने थाना प्रभारियों को भी केंद्रों का नियमित तौर पर निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़े वाहनों को जब्त करने के साथ नकल डालने वालों पर भी तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

पुलिस जवानों से भी मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान एएसपी पूनम ने सभी परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित स्टाफ को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। इसमें किसी प्रकार का दखल व लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति व असामाजिक तत्व परीक्षा केंद्रों में नकल कराने के इरादे से हस्तक्षेप करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस जवानों से भी मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।