Police Alert Regarding Security Arrangements On Dussehra Festival : दशहरा पर्व : पुलिस ने किये सुरक्षा व कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, हर गतिविधि पर रहेगी नजर

0
206
Police Alert Regarding Security Arrangements On Dussehra Festival
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत
Aaj Samaj (आज समाज),Police Alert Regarding Security Arrangements On Dussehra Festival,पानीपत : दशहरा पर्व के मध्यनजर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर तैनात किया गया है। थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जों को सर्तकता के साथ अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है। आमजन की सुरक्षा को देखते हुए विशेष चिन्हित स्थानों पर बैरिगेटिंग सहित नाके लगाए गये हैं। पीसीआर व राइडर व डायल 112 की गाड़ियां भी निरंतर अपने क्षेत्र मे गस्त कर रही है। शहर में मुख्य बाजार, चौक- चौराहों सहित होटल, ढाबे, धर्मशाला, मस्जिद इत्यादि स्थानों पर नजर रखने के साथ ही सुनिश्चित किया जा रहा है कि इन जगहों पर कोई संदिग्ध व्यक्ति न ठहरे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट

निगरानी के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं। इसके साथ ही पुलिस के जवानों की एक रिजर्व बनाकर पुलिस लाइन में तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट है। पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया हैं। दशहरे के पावन पर्व पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना मॉडल टाउन क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर सिंह खर्ब, थाना सेक्टर 13/17 क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम, थाना तहसील कैंप क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार, थाना चांदनी बाग क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के साथ ही थाना शहर, किला, समालखा, बापौली, सनौली, इसराना, सदर, पुराना औद्योगिक, सेक्टर 29 व मतलोडा में थाना प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रूट डायवर्ट

ट्रैफिक थाना प्रभारी सहित जोन इंचार्जों को विशेष रुप से निर्देश दिये गये है कि वे यातायात को निर्बाध रुप से चलाए। 24 अक्तूबर को दशहरे पर्व पर दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को हुड्डा बाइपास के माध्यम से बाहरी जीटी रोड़ पर डाइवर्ट किया गया है। जीटी रोड़ मलिक पैट्रोल पंप की ओर से मित्तल मेगा मॉल की तरफ जाने वाले व भारी वाहनो सहित ऑटो इत्यादि के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही बलजीत नगर नाका से शहर की तरफ आने वाले वाहनों पर भी पाबंदी रहेगी। दशहरे स्थल के पास बाइक सहित कोई भी वाहन लेकर न जाएं उचित दूरी पर बने पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करें। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने जिला वासियों को दशहरे के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपील की है सभी सौहार्द पूर्ण रूप से त्योहार को मनाएं। अगर किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आये तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित थाना या पुलिस कंट्रोल रुम या डायल 112 को दे। सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।