Faridabad News: फरीदाबाद में नूंह ब्रजमंडल यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट: राकेश आर्य

0
165
राकेश आर्य
राकेश आर्य

बॉर्डरों समेत कई जगहों पर लगेंगे 10 नाके, सोशल मीडिया पर खास नजर

Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के नूंह में 22 जुलाई को ब्रजमंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा को लेकर फरीदाबाद में भी पुलिस अलर्ट पर है। फरीदाबाद में पुलिस ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पिछले साल इस यात्रा के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा की गई थी, जिसके कारण साथ लगते जिले भी प्रभावित हुए थे। फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने फरीदाबाद के तीनों जोन के पुलिस उपायुक्तों को सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिए सहायक पुलिस आयुक्त सहप्रभारी होंगे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जलाभिषेक शोभायात्रा को लेकर 21 जुलाई शाम 4 बजे से 22 जुलाई शाम तक 2 शिफ्टों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 10 अंतरराज्यीय व अंतर जिला नाके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सेंन्ट्रल जोन में टउऊ टोल, दुर्गा बिल्डर, बदरपुर टोल प्लाजा सराय, बदरपुर बोर्डर नजदीक बाई-पास, एनआईटी जोन में सीकरी चौकी राष्ट्रीय राजमार्ग, खोरी जमालपुर, मांगर बॉर्डर (गुरुग्राम बॉर्डर), सिकरोना चौकी तथा बल्लबगढ़ जोन में केजीपी एक्सप्रेस-वे नोएडा बॉर्डर, केजीपी एक्सप्रेस-वे मौजपुर टोल टैक्स व बस स्टैण्ड मोहना पर नाके लगेंगे। प्रत्येक नाके पर 1 एनजीओ, 2 हैड कॉन्स्टेबल व 8 कॉन्स्टेबल तैनात किए जाएंगे। वाहनों में किसी भी प्रकार का कोई हथियार जैसे तलवार, भाला, त्रिशूल,चाकू, पिस्टल, हॉकी, डंडा इत्यादि पर पाबंदी होगी। तीनों जॉन के पुलिस उपायुक्तों को मंदिरों (विशेषकर शिव मंदिर) पर ड्यूटी लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस को यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए ड्युटियों लगाई गई है। कानून व्यवस्था के मद्दे नजर 11 सहायक पुलिस आयुक्त को अपने-अपने क्षेत्र में सह प्रभारी नियुक्त किया गया है जिनके साथ एक-एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाने के लिए उपायुक्त फरीदाबाद को पत्राचार किया गया है। पुलिस उपायुक्त अपराध के साथ पुलिस कर्मचारियों की एक कंपनी को तैयार रखा गया है। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था से निपटने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त के साथ डीएसआरएएफ नंबर 1 व 2 तथा महिला डीएसआरएएफ की प्लाटून को तैनात किया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए स्पेशल टीम लगाई गई है। किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी फैलाकर सामाजिक माहौल खराब करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।