Police Administration Alert Due to 26 Jan: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन की हर संदिग्ध पर पैनी नजर

0
758
Police Administration Alert Due to 26 Jan

लव कुमार धींगड़ा, पलवल:

Police Administration Alert Due to 26 Jan: एसपी राजेश दुग्गल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला पलवल में राष्ट्रीय पर्व-गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को आगरा चौक पलवल स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में मनाया जाएगा। जिला पलवल में इस बार संजय जून, आयुक्त फरीदाबाद मंडल, फरीदाबाद, राष्ट्रीय तिरंगा झंडा को सलामी देगें।

Read Also: How to Become SDM Officer: एसडीएम ऑफिसर कैसे बने

सुरक्षा व्यवस्था को किया अलर्ट Police Administration Alert Due to 26 Jan

जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि जिला पलवल में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति की दृष्टि से अलग-अलग जगह 10 नाके स्थापित किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा को लेकर लगाए पुलिस नाकों द्वारा संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और आने-जाने वाले सदिंग्ध व्यक्तियों व वाहनों को चैक किया जा रहा है।

Read Also: UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 स्टाफ नर्स के पदों पर आई बंपर भर्ती, जानें क्या चाहिए योग्यता

भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त पड़ताल के निर्देश जारी Police Administration Alert Due to 26 Jan

सभी थाना प्रबंधकों द्वारा अपने-2 क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु भीड़-भाड़ इलाकों में गश्त पड़ताल करने के निर्देश जारी किए गए हैं और इसके अलावा उन्हें निर्देशित किया गया कि अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।

इसके साथ ही सभी थाना व क्राईम यूनिट द्वारा भी इलाकों में स्थित होटल, धर्मशालाओं व बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि को बारीकी से चैक किया जा रहा है।

Also Read : Adani Group In Electric Vehicle अब गाड़ियां भी बनाएंगे गौतम अडानी, ट्रेडमार्क हुआ अप्रूव

बिना नंबर वाले वाहनों की भी होगी जांच Police Administration Alert Due to 26 Jan

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग की जाए, ताकि किसी प्रकार की कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो।

समारोह स्थल नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में व्यापक तौर पर प्रबंध करते हुए चारों तरफ दंगा निरोधक यंत्रो सहित जवान तैनात किए गए हैं। पब्लिक इन्ट्री गेट पर मैटल डोर डिटेक्टर लगाए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वीआईपी की पूर्ण रूप से सुरक्षा करना और समारोह को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना ही इस ड्यिूटी का मुख्य उद्देश्य है।

Read Also: 75 Percent Reservation in Jobs Implemented: 15 जनवरी रात्रि से 75 प्रतिशत नौकरी आरक्षण का नियम लागू कर दिया

असामाजिक तत्वों बारे सूचना देने की अपील Police Administration Alert Due to 26 Jan

पुलिस अधीक्षक पलवल ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दें।

इसके अलावा कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुएं, क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।

Read Also: Cheated in The Name of Army Job Accused Arrested आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करने वाली महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook